IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रचने की तैयारी कर ली है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नया युग बनाने के लिए तैयार है. लेकिन 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग- XI की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गिल को ऐसी सलाह दे डाली है जिससे किसी का भी माथा चकरा जाएगा. भज्जी ने नंबर-3 पर एक शानदार युवा खिलाड़ी को जगह देने की बात की है जहां शुभमन गिल बैटिंग करते हैं.
गिल ओपनिंग कर चुके कुर्बान
शुभमन गिल टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल के टेस्ट डेब्यू के बाद उन्होंने ओपनिंग की कुर्बानी दी और नंबर-3 पर उतरने का फैसला किया. विराट कोहली नंबर-4 पर बैटिंग करते थे. लेकिन अब ओपनिंग में जायसवाल और राहुल के चर्चे तेज हैं. तीन नंबर पर गिल का नाम फिक्स था, लेकिन हरभजन ने ये पोजीशन साई सुदर्शन के लिए चुनने की सलाह दी है.
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने विदर्भ टी20 लीग के इवेंट में कहा, ‘गिल नए कप्तान हैं और टीम काफी युवा है. इसमें रोहित, विराट, पुजारा या यहां तक कि अजिंक्य रहाणे भी नहीं हैं. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे युवा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सिर्फ इसलिए कि वे तुरंत नहीं जीतते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनकी आलोचना करना शुरू कर दें. टीम को अभी समर्थन की जरूरत है. वे एक संक्रमणकालीन दौर से गुजर रहे हैं. एक नई टीम, एक नया युग और मुझे उम्मीद है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक सफल दौर साबित होगा.’
ये भी पढ़ें.. AUS vs SA: 2 दिन और 28 विकेट… बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी लॉर्ड्स की पिच, स्मिथ-हेड भी मांग रहे रनों की भीख
नंबर-3 पर साई सुदर्शन की सलाह
तीसरे नंबर की पोजीशन के लिए भज्जी ने कहा, ‘मेरे ख्याल से, साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, बेहतरीन फॉर्म में हैं और हाल ही में उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी तकनीक अच्छी है और मेरा मानना है कि वह इस पोजीशन के लिए सही विकल्प हो सकते हैं.’
SC seeks Centre’s response on plea for national expert panel to frame autism care guidelines
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday issued notice to the Centre and others on a plea seeking…

