Sports

फाइनल में फड़फड़ाता दिखा भारत का ‘दुश्मन’… दोनों पारियों में फुस्स, टीम इंडिया से ट्रॉफी छीन बना था सिकंदर| Hindi News



AUS vs SA WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी खिताबी जीत दर्ज करने की फिराक में है. सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया के फाइनल के सिकंदर पर थीं, जिसने ऑस्ट्रेलिया को कई बार बड़े मंच पर जीत दिलाई है. वहीं, दो बार खिताबी जंग में भी संकटमोचक साबित हुआ. लेकिन अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने इस धांसू बल्लेबाज का जादू फेल दिखा. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ और भारत के जबड़े से दो आईसीसी ट्रॉफी छीनने वाले ट्रेविस हेड की, जो इस बार भीगी बिल्ली नजर आए. 
दोनों पारियों में 20 रन
ट्रेविस हेड ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ धमाकेदार पार खेलकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी थी. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत के दुश्मन बनकर उभरे और अकेले दम पर खिताब जीता था. इस फाइनल में भी हेड से वही उम्मीद थी, लेकिन वह दोनों पारियों में मिलाकर 20 रन ही बनाने में कामयाब हुए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सिर चढ़कर बोलते दिखे. 
पहली पारी में 212 रन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. दोनों टीमों की तरफ से गेंदबाजों की तूती बोलती नजर आई. एक तरफ कगिसो रबाडा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंजा खोल इतिहास रचा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विकेटों का छक्का लगाकर राबाडा को फीका साबित किया. कंगारू टीम ने वेबस्टर और स्मिथ के अर्धशतकों के दम पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में अफ्रीका की टीम महज 138 के स्कोर पर ही सिमट गई. 
दूसरी पारी में बैकफुट पर कंगारू
पहली पारी में कंगारू टीम अफ्रीका से कुछ रन आगे रही. दूसरी पारी में अफ्रीकी बॉलर्स ने फिर फंदा कसा. रबाडा ने ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को दूसरी पारी में सस्ते में आउट किया. फिर लुंगी एंगिडी का कहर दिखा. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आसानी से पवेलियन भेज दिया. ट्रेविस हेड का शिकार पहली पारी में मार्को यान्सन जबकि दूसरी पारी में मुल्डर ने किया. 
ये भी पढे़ं… बाबर-रिजवान-अफरीदी का करियर खत्म? सेलेक्टर्स ने फेरा मुंह, जल्द होगा नई टीम का ऐलान
2 बल्लेबाजों ने पार किया दहाई का आंकड़ा
कंगारू टीम ने महज 74 के स्कोर पर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया. दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ का भी जादू नहीं चला. मार्नस लाबुशेन (22) और स्टीव स्मिथ (13) ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका को कितने रनों का लक्ष्य देने में कामयब होती है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top