India vs England 2025: आगामी इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गंभीर और गिल ने प्री-ट्रेनिंग हडल में टीम को संबोधित किया और पांच टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज के लिए अपना विजन रखा. इस दौरे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, जो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गंभीर और गिल ने प्री-ट्रेनिंग हडल में टीम को संबोधित किया. यह दोनों ही टीमों के लिए 2025-27 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी. गंभीर ने सबसे पहले सीनियर टीम में नए खिलाड़ियों साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का स्वागत किया.
साई-अर्शदीप का किया वेलकम
गंभीर ने सबसे पहले पहली बार टेस्ट टीम में शामिल साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का वेलकम किया. उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट के लिए बुलावा हमेशा बहुत खास होता है, इसलिए मैं साई (सुदर्शन) का स्वागत करना चाहता हूं, जिन्होंने बल्ले से पिछले तीन महीने शानदार प्रदर्शन किया है… मैं अर्श (अर्शदीप सिंह) का स्वागत करना चाहता हूं, आपने सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे यकीन है कि लाल गेंद के साथ आप इसका पूरा फायदा उठाएंगे.’
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
‘3 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना…’
हेड कोच ने आगे कहा कि इस टीम में भूख और जुनून है, जो इसे एक खास दौरा बना सकता है और जो रोहित, विराट और अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का संकेत देता है. गंभीर ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं. एक तो यह कि हम अपने 3 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं या हमें देश के लिए कुछ खास करने का यह शानदार अवसर मिला है. जब मैं इस समूह को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ खास करने की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता है.’ गंभीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम त्याग करते हैं, अगर हम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आते हैं. अगर हम हर दिन नहीं बल्कि हर सत्र, हर घंटे और हर गेंद पर संघर्ष करना शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि हम एक यादगार दौरा कर सकते हैं.’
कप्तान गिल ने दिया ये मैसेज
भारत के 37वें टेस्ट कप्तान नियुक्त किए गए गिल ने कहा कि टीम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दबाव में कैसे खेलना है, यह जानने के लिए प्रत्येक नेट सत्र सार्थक हो. गिल ने कहा, ‘आइए प्रत्येक नेट सत्र को सार्थक बनाएं और उसी तरह तैयारी करें. और जब हम मैदान पर उतरें तो खुद को थोड़ा दबाव में रखें. यह मैदान पर जाकर टिके रहने के बारे में नहीं है. आइए हम अपने खेल को जानने की कोशिश करें और जब हम दबाव में हों तो हम कैसे खेलेंगे. चाहे वह हमारे गेंदबाज हों या बल्लेबाज. आइए हर गेंद को उद्देश्यपूर्ण तरीके से खेलें.’
5 मैचों की सीरीज 20 जून को लीड्स में शुरू होगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. ओल्ड ट्रैफर्ड और केनिंग्टन ओवल क्रमशः सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेंगे.
Pandya Blitz Powers India to T20 Series Win Over South Africa
Ahmedabad: Hardik Pandya led India’s batting assault with his 16-ball 50 to set up a 30-run win over…

