Health

can smokers donate blood Know the opinion of health experts on World blood donor day | सिगरेट पीते हैं तो नहीं कर सकते ब्लड डोनेट? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय



रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है. ब्लड डोनेशन से न आप किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं, बल्कि यह आपके हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. शरीर में नया ब्लड बनने से बीमारियों का जोखिम कम होता है. लेकिन नशा आदि करने वाले लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करने दिया जाता है. 
ज्यादातर लोगों को यह जानते हैं कि शराब पीकर ब्लड नहीं दे सकते हैं. लेकिन यह नियम सिगरेट पीने वाले लोगों के लिए भी है. डॉ. अभिनव वर्मा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट और प्रमुख, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली बताते हैं कि धूम्रपान करने से भी खून की क्वालिटी खराब होती है. हालांकि धूम्रपान करने वाले व्यक्ति भी रक्तदान कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतना जरूरी है. 
इसे भी पढ़ें- हार्वर्ड एक्सपर्ट की चेतावनी- इन 5 चीजों से कर लें परहेज, नसों में बढ़ने लगेगा गंदा फैट LDL कोलेस्ट्रॉल
 
सिगरेट पीने से खून की क्वालिटी पर असर
सिगरेट पीने से रेड ब्लड सेल्स डैमेज होने लगते हैं. कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन (COHb)की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इतना ही नहीं धूम्रपान से रक्त में कैडमियम (Cd) और लेड (Pb) जैसी भारी धातुओं की सांद्रता भी बढ़ जाती है. जिसके कारण ब्लड क्लोटिंग का खतरा बढ़ जाता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता है. 
कब नहीं करना चाहिए रक्तदान
– धूम्रपान से रक्त नलिकाएं संकुचित हो जाती हैं, ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन तेज हो जाती है. इसका असर डोनर और रिसीवर दोनों की सेहत पर हो सकता है. इसलिए रक्तदान से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले धूम्रपान से बचना चाहिए.
– यदि व्यक्ति चैन स्मोकर है या फेफड़ों की बीमारी जैसे कि COPD (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) या अन्य गंभीर सांस की समस्याएं है, तो ऐसे व्यक्ति को मेडिकल जांच के बाद ही रक्तदान की अनुमति दी जा सकती है.
ब्लड डोनेट करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
रक्तदान से पहले और बाद में कम से कम 1–2 घंटे तक धूम्रपान से बचें. भरपूर पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें. स्क्रीनिंग के दौरान अपने धूम्रपान की आदतों की जानकारी दें. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top