Sports

Rahul Dravid clears Hanuma Vihari Shreyas Iyer Might Have To Wait For Regular Chances in Team India Playing 11 | राहुल द्रविड़ ने साफ लफ्जों में कहा- ‘इन 2 क्रिकेटर्स को अभी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगी जगह’



जोहानिसबर्ग: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को जितना मुमकिन हो टीम में बनाए रखना चाहते हैं भले ही इस वजह से हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बल्लेबाजों का प्लेइंग 11 का रेग्युलर मेंबर बनने के लिए इंतजार लंबा खिंच जाए.
हनुमा विहारी को मिला वांडरर्स में मौका
अपनी संयम भरी और ठोस बल्लेबाजी की वजह से लोगों का ध्यान खींचने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से महज एक मैच भारत में खेला है और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पीठ में जकड़न तथा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का पेट खराब होने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल पाया.
यह भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर का छलका दर्द, कहा- ‘आजकल इस एक चीज को मिस कर रही हूं’
विहारी ने जोहानिसबर्ग में जीता दिल
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी अहमियत साबित की. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विहारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं यs कहना चाहूंगा कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया. पहली पारी में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और असल में उनका शानदार कैच लिया गया. दूसरी पारी में उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का मनोबल बढ़ाया.’ 

श्रेयस अय्यर के मुरीद हैं द्रविड़
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस ने दो या तीन मैच पहले ऐसा किया. जब भी उन्हें मौके मिल रहे हैं वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका भी वक्त आएगा.’ 

‘पुजारा-रहाणे को मिलेगी तरजीह’
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच (Head Coach) ने कहा कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें रहाणे या पुजारा पर तरजीह दी जाएगी क्योंकि कोहली की अगले मैच में वापसी तय है. द्रविड़ की इस मामले में राय साफ है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमारे कुछ खिलाड़ियों पर गौर करें जो अभी सीनियर प्लेयर्स हैं, उन्हें भी इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने अपने करियर के शुरू में ढेरों रन बनाये थे.’

 
विहारी ने किया इम्प्रेस
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘इसलिए ऐसा (इंतजार करना) होता है और यह खेल का नेचर है. विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए.’ 



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top