Health

what is gastric cancer how to identify and prevent it | छुपा हुआ खतरा! जानें क्या है गैस्ट्रिक कैंसर? जानिए समय रहते कैसे करें पहचान और बचाव



What is Gastric Cancer: हाल के समय में गैस्ट्रिक कैंसर यानी पेट के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ गई है. गैस्ट्रिकं कैंसर, जिसे स्टमक कैंसर भी कहा जाता है, यह पेट की लाइनिंग से शुरू होने वाली एक गंभीर बीमारी है. यह कैंसर दुनिया भर में होने वाली मौतों के बड़े कारणों में से एक है. इसके लक्षण आम पेट की बीमारी के लक्षणों जैसे होते हैं, इसलिए इसकी पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.  हालांकि समय रहते अगर इसकी पहचान हो जाए, तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इस खबर में हम आपको इस बीमारी के लक्षण, जांच और बचाव के बारे में डिटेल में बताएंगे. 
 
क्या है गैस्ट्रिक कैंसर?गैस्ट्रिक कैंसर पेट की अंदरूनी परत से शुरू होता है और धीरे-धीरे इसकी दीवारों तक फैल सकता है. अगर समय से इसका पता नहीं लगाया जाए, तो यह कैंसर जैसे-जैसे बढ़ता है, शरीर के दूसरे हिस्सों तक भी फैल जाता है, जिससे इलाज और मुश्किल हो जाती है. इस कैंसर का पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग की जाती है. 
 
गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षणआमतौर पर गैस्ट्रिक कैंसर के शुरुआती लक्षण मामूली होते हैं, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है. ये गैस, एसिडिटी जैसे पेट की समस्या जैसा लग सकते हैं, लेकिन अगर ये समस्या लगातार बनी हुई है, तो इसे गंभीरता से लेना जरूरी है. -पेट के ऊपरी हिस्से में लगन या दर्द-बार-बार अपच और भारीपन-भूख में कमी और जल्दी पेट भर जाना-वजन घटना-उल्टी और मल में खून-कमजोरी और थकावट
 
किस टेस्ट से पता लगता है कैंसर?गैस्ट्रिक कैंसर का पता लगाने के लिए कई तरह की स्क्रीनिंग की जाती है. हालांकि इसकी पुष्टि एंडोस्कोपी (Upper GI endoscopy) के जरिए भी की जा सकती है. एंडोस्कोपी में डॉक्टर पेट की परत को देख पाते हैं. इससे कैंसर का पता लगाया जा सकता है. 
 
कैसे करें बचाव?डॉक्टर के इलाज के साथ-साथ समय रहते गैस्ट्रिक कैंसर से बचाव किया जा सकता है. लाइफस्टाइल में सुधार कर इसके जोखिम को कम किया जा सकता है. इसके लिए बैलेंस्ड डाइट लेना शुरू करें, प्रोसेस्ड चीजों से परहेज करें, धूम्र और शराब से बचे. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

Scroll to Top