Sports

शुभमन गिल शानदार… लेकिन स्लिप हो गई सूनी? कोहली की याद में बोला इंग्लैंड का दिग्गज



India vs England: भारतीय क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. इंग्लैंड दौरे पर एक युवा स्क्वाड टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. लेकिन भारतीय प्लेयर्स को ही नहीं बल्कि इंग्लिश प्लेयर्स को भी कोहली की याद सताएगी. इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर ओली पोप ने विराट के रिटायरमेंट पर सीरीज से पहले उनके बारे में बात की है. हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की और भारतीय युवा टीम को भी सराहा. 
युवा टीम को लेकर बोले उपकप्तान
भारतीय स्क्वाड में इंग्लैंड दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप का मानना ​​है कि शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम में काफी गहराई और प्रतिभा है. लेकिन 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उन्हें विराट कोहली की कमी खलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारत ने इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए युवा टीम का चयन किया है.
क्या बोले ओली पोप?
पोप ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से कहा, ‘यह एक युवा टीम है, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में काफी गहराई और प्रतिभा है. इसलिए उनके पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं. बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं, उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें स्लिप पर खड़े होकर चहकने वाले विराट कोहली की कमी खलेगी.
हमारे प्लेयर तैयार हैं- पोप
ओली पोप ने आगे कहा, ‘भारत के पास कुछ अच्छी प्रतिभाएं हैं, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे. लेकिन हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं. हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है. हमारे लिए भारत के साथ खेलने का यह एक बेहतरीन समय है. पिछली गर्मियों में, हमने वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के साथ खेला था. लेकिन भारत के आने के साथ, वे जिस स्तर की गुणवत्ता लेकर आएंगे, वह हमारे लिए उस पर ध्यान केंद्रित करने और बहुत आगे की ओर न देखने का एक शानदार तरीका है. तो हाँ, हमारे लिए, भारत के साथ खेलने का यह एकदम सही समय है, और फिर जब एशेज आएगी, तो यह रोमांचक होगा.’
ये भी पढ़ें.. ‘मेरे हाथ में होता तो कप्तान बना देता..’ नहीं बदलती सत्ता तो विराट कोहली होते कैप्टन, पूर्व कोच का बड़ा बयान
2007 से पड़ा सूखा
भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 2011, 2014 और 2018 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2021-22 की सीरीज ड्रॉ रही. अब देखना दिलचस्प होगा शुभमन गिल इस बार अपनी युवा टीम के साथ इंग्लैंड में इतिहास रचने में कामयाब होते हैं या नहीं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top