AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून (आज) से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की शुरुआत होने जा रही है. ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है. इस मुकाबले को कोई भी टीम जीते इतिहास रचना तय है. WTC में यह तीसरा चक्र का फाइनल है. पहले फाइनल में न्यूजीलैंड भारत को हराकर टेस्ट चैंपियन बनी. वहीं, दूसरे सीजन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती. साउथ अफ्रीका पहली बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा फाइनल है.
लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका को साल 1991 में रंगभेद की समाप्ति के बाद आईसीसी ने टेस्ट नेशन के रूप में फिर से शामिल किया था. इसके बाद से इस टीम ने क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. साल 1991 से लेकर अब तक साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के इस मैदान पर सात टेस्ट खेले, जिसमें पांच मुकाबले अपने नाम किए. एक मैच ड्रॉ रहा. प्रोटियाज को सिर्फ एक ही मैच में इस मैदान पर हार मिली. जिस मैच में उनको इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली, यह मुकाबला 6-9 जुलाई 2017 को खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 211 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
प्लेइंग-11 का हो चुका है ऐलान
डब्ल्यूटीसी फाइनल से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी हैं. टीम ने एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन पर बल्लेबाजी का भार सौंपा है, जबकि वियान मुल्डर नंबर-3 की जिम्मेदारी संभालेंगे. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा का अनुभव टीम के काम आ सकता है. इनके अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को जानसेन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं.
— ICC (@ICC) June 11, 2025
ऑस्ट्रेलियाई खेमे की बात करें, तो मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ओपनर के तौर पर नजर आ सकती है, जबकि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का अनुभव भी टीम के काम आने वाला है. गेंदबाजी का भार कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क के कंधों पर होगा. नाथन लियोन अपनी स्पिन से विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं.
कोई भी जीते रच जाएगा इतिहास
दोनों टीमों में से कोई भी मुकाबला जीतती है तो इतिहास रचना तय है. अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो यह उसका दूसरा WTC टाइटल होगा. वह दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं, साउथ अफ्रीका को जीत मिलती है तो यह उसका पहला खिताब होगा. लगातार तीन चक्र में अलग-अलग टेस्ट चैंपियन टीमें मिलेंगी.
साउथ अफ्रीका अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
सर्दियों में भी बढ़ेगी इम्युनिटी पावर, कोसों दूर रहेगी ठंडक, ये 3 सूप सेहत के गर्मा-गर्म साथी – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 20, 2025, 04:20 ISTHealth tips : सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त गर्माहट और…

