टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तूफानी गेंदबाज 2 साल के लंबे समय बाद वापसी कर चुका है. 29 साल के इस स्टार ने लौटते ही पहली गेंद यॉर्कर फेंकी और विकेट झटक लिया. इस विकेट के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह गेंदबाज और कोई नहीं, बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और कमाल का प्रदर्शन किया.
लौटते ही फेंकी यॉर्कर और बना दिया रिकॉर्ड
ल्यूक वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. इससे पहले उन्होंने अपना पिछला मैच 2023 में खेला था. इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल टीमों के लिए डेब्यू कर चुके इस तेज गेंदबाज ने अपने कमबैक मैच की पहली ही गेंद एक बेहतरीन यॉर्कर के रूप में फेंकी, जिस पर उन्हें विकेट भी मिल गया. वुड ने विंडीज टीम के बल्लेबाज एविन लुईस को LBW के लिए कैच आउट किया. लुईस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. इस विकेट के साथ ही वुड के नाम एक रिकॉर्ड भी हो गया. उनका दूसरा शिकार जॉनसन चार्ल्स (47) बने, जिन्हें अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ तीन रन पहले वुड ने बोल्ड मारा.
नाम कर लिया ये रिकॉर्ड
दरअसल, जिस गेंद पर वुड को विकेट मिला वो मुकाबले की पहली ही गेंद थी. इसके साथ ही बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का नाम टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गिने-चुने खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया. वुड टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के स्टीव फिन और डेविड विली यह कमाल कर चुके हैं. डेविड विली ने तो एक नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसा किया है.
टी20I मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज
1 – स्टीव फिन: 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ2 – डेविड विली: 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ3 – डेविड विली: 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ4 – ल्यूक वुड: 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ
बने प्लेयर ऑफ द मैच
ल्यूक वुड को मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवर की अपनी गेंदबाजी में सिर्फ 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया. विंडीज ने जीत के लिए 197/6 रन का टारगेट रखा, जिसे इंग्लैंड ने 9 गेंद रहते 199/6 रन बनाकर हासिल कर लिया.
सर्दियों में भी बढ़ेगी इम्युनिटी पावर, कोसों दूर रहेगी ठंडक, ये 3 सूप सेहत के गर्मा-गर्म साथी – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 20, 2025, 04:20 ISTHealth tips : सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त गर्माहट और…

