शेन वॉर्न का नाम दुनिया के उन महान स्पिनर्स में शुमार है, जिन्होंने विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों का बड़ी ही आसानी से शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया का यह महान बॉलर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक उनके जैसा घातक लेग स्पिनर देखने को नहीं मिला है. हालांकि, हाल ही में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया के एक स्टार स्पिनर की तारीफ करते हुए कहा है कि वह आगामी इंग्लैंड सीरीज में शेन वॉर्न वाला मैजिक दिखा सकते हैं.
20 जून से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज
टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. यह भारत के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण दौरा रहने वाला है. नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर कड़ा अभ्यास भी शुरू कर दिया है.
ये भारतीय स्पिनर करेगा शेन वॉर्न वाला कमाल!
सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण ने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के टैलेंट की तारीफ करते हुए इंग्लैंड में उनके अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने बताया कि कैसे वॉर्न ने अपने खेल के दिनों में इंग्लैंड में बड़ी सफलता हासिल की थे. भरत ने यह भी कहा कि कुलदीप आगामी सीरीज में भी कुछ ऐसा ही कमाल कर सकते हैं. एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय बॉलिंग कोच ने कहा, ‘कलाई के स्पिनर हमेशा से ही प्रभावी रहे हैं, खासकर इंग्लैंड में. शायद शुरुआत में भी, जब विकेट में थोड़ी नमी होती है, तो उन कलाई के स्पिनरों को मदद मिलती है. साथ ही गेंदबाजों द्वारा बनाए गए रफ भी, लेकिन फिर से रफ का उपयोग करना एक अलग कला है.’
इंग्लैंड में होंगे सफल
अरुण भरत ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ गेंदबाजी के बारे में नहीं है. मुझे लगता है कि एक ऐसा नाम जो तुरंत हमारे दिमाग में आता है, वह है शेन वॉर्न. मुझे लगता है कि कुलदीप के पास इंग्लैंड में सफल होने के लिए पर्याप्त टैलेंट है. अगर आप इस (भारतीय) गेंदबाजी आक्रमण को देखें, तो हां, यह अपेक्षाकृत कम अनुभव वाला है, लेकिन इसमें बहुत संभावनाएं हैं.’ बता दें कि कुलदीप ने इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जब 2018 में अपने 9 ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया था. यह रिस्ट स्पिनर विदेशी परिस्थितियों में टीम का पसंदीदा बॉलर नहीं रहा है. उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीरीज में हेड कोच गंभीर और कप्तान गिल उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने को लेकर क्या सोच रहे हैं.
कुलदीप यादव का टेस्ट करियर
कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 56 बल्लेबाजों को आउट किया है. वह टर्निंग ट्रैक्स पर बेहद घातक साबित होते हैं. चार बार पारी में वह 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, 3 बार 4 विकेट हॉल लिया है. उनका अब तक का इस फॉर्मेट में इकॉनमी 3.55 है. कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन 8/113 है, जबकि पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 है.
शेन वॉर्न की बात करें तो वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इंग्लैंड में खेले 22 टेस्ट मैचों में 129 शिकार किए. इस दौरान उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल हासिल किया. उन्होंने एक मैच में 12 विकेट झटके दे, जो उनका इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. शेन वॉर्न का टेस्ट करियर 708 विकेट के साथ खत्म हुआ, जो उन्हें इस फॉर्मेट का दूसरा हाइएस्ट विकेट टेकर बनाते हैं.
BJP MLA Ajay Chandrakar flags lack of reliable data in ‘Chhattisgarh Anjor 2047’ vision
RAIPUR: Senior BJP legislator Ajay Chandrakar questioned his own government’s vision document ‘Chhattisgarh Anjor 2047’, scrutinising its basis,…

