Tino Best Cricket Player West Indies: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर टिनो बेस्ट ने एक बड़े खुलासे से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में ऐसे दावे किए हैं जिसे जानकर सभी चौंक गए. क्रिकेट के मैदान पर वह ज्यादा सफल नहीं हुए. वह अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रहे और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है. टिनो बेस्ट ने दावा किया है कि वह 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं.
2004 में किया था डेब्यू
बारबाडोस में पैदा हुए टिने बेस्ट के बारे में कहा जा रहा था कि वह आगे चलकर बड़े क्रिकेटर बनेंगे. 5 फीट 8 इंच के इस क्रिकेटर की तुलना दिग्गजों से हुई, लेकिन वह उतने सफल नहीं हो पाए. उनका करियर 2003 में शुरू हुआ था. ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टिनो बेस्ट ने टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला.
ऐसा रहा टिनो बेस्ट का करियर
वेस्टइंडीज के लिए टिनो बेस्ट को 25 टेस्ट, 26 वनडे और 6 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 57, वनडे में 34 और टी20 में 6 विकेट लिए.बल्ले से तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए. कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2 टीमों के लिए 13 मैचों में उन्होंने 12 विकेट झटके. टिनो बेस्ट को कभी आईपीएल में मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास
खुद को बताया ‘ब्लैक ब्रैड पिट’
अपनी आत्मकछा ‘माइड द विंडोज: माई स्टोरी’ में टिनो बेस्ट ने बताया कि वह 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ सो चुके हैं. उन्होंने किताब में मजाकिया अंदाज में खुद को ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ भी बताया है. उन्होंने बताया कि उनकी इस जीवनशैली ने मैदान पर उनके प्रदर्शन को कभी प्रभावित नहीं किया. वह निजी जिंदगी से हटकर क्रिकेट के लिए काफी मेहनत करते थे.
‘मुझे लड़कियां काफी पसंद हैं’
टिनो बेस्ट ने अपनी आत्मकथा में लिखा, ”लड़कियां मेरी कमजोरी रही हैं. मुझे लड़कियां काफी पसंद हैं. मुझे लगता है कि मैं दुनिया में सबसे खूबसूरत गंजा दिखने वाला आदमी हूं और मैं ब्लैक ब्रैड पिट हूं. मैं क्रिकेट खेलने जहां भी गया, वहां लड़कियों से बात की और उन्हें डेट किया. इसके बाद बात सोने तक पहुंच जाती थी. मैं दुनिया भर में करीब 500 से 650 लड़कियों के साथ हमबिस्तर हो चुका हूं.”
ये भी पढ़ें: 30 की उम्र से पहले क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 खिलाड़ी, एक तो इसमें वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी
‘ऑस्ट्रेलियाई लड़कियां सबसे खूबसूरत’
टिनो बेस्ट ने कहा कि वह अपने पहले प्यार मेलिसा के साथ ब्रेकअप के बाद टूट गए और चीजें खराब हो गईं. मेलिसा से उनकी एक बेटी तमानी है. बेस्ट ने लिखा, ”मैं ब्रेकअप के बाद सीधे औरतों का दीवाना बन गया. मुझे कोई लड़की पसंद आती थी और मैं उससे बात करता था. मुझे कोई लड़की डरा नहीं सकती थी. दुनिया में सबसे खूबसूरत लड़कियां ऑस्ट्रेलिया की हैं. वे अद्भत हैं और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं.”
Naidu Opposes Almatti Dam Height Hike, Seeks Central Intervention
VIJAYAWADA: Chief Minister N. Chandrababu Naidu on Friday firmly opposed Karnataka’s proposal to increase the height of the…

