WTC Final 2025 Australia vs South Africa Playing XI: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल बुधवार (11 जून) से लंदन के लॉर्ड्स में शुरू होने जा रहा है. इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को बाहर कर दिया है. उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.
कैमरन ग्रीन की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशेन उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. तेज गेंदबाजी विभाग में जोश हेजलवुड ने स्कॉट बोलैंड को पछाड़ते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है. वह मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आक्रमण संभालेंगे. पीठ की सर्जरी के बाद ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें: 30 की उम्र से पहले क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 खिलाड़ी, एक तो इसमें वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी
लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की. 1991 के बाद से अफ्रीकी टीम लॉर्ड्स में केवल एक बार हारी है. उसने पांच मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है.
जबरदस्त फॉर्म में बावुमा
दिसंबर 2019 से बावुमा टेस्ट में साउथ अफ्रीका के प्रमुख रन-स्कोरर रहे हैं. उनका औसत लगभग 50 है. बावुमा 2023-25 स्टैंडिंग में 69.44-पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहकर अपनी टीम को अपने पहली बार फाइनल में पहुंचाया है. 2020 की शुरुआत से बावुमा ने 24 मैचों में 1794 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 48.48 का रहा है. उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें: विजय माल्या का सपना…विराट कोहली ब्रांड और 40 मिलियन फॉलोअर्स, ऐसे ‘मोस्ट फेवरेट’ बन गई आरसीबी
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रियान रिकेल्टन, वियन मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.
Naidu Opposes Almatti Dam Height Hike, Seeks Central Intervention
VIJAYAWADA: Chief Minister N. Chandrababu Naidu on Friday firmly opposed Karnataka’s proposal to increase the height of the…

