Mental Health Risks Due to Childhood Trauma: यह स्टडी बताता है कि बचपन की मुश्किलें ब्रेन स्ट्रक्चर और इम्यूनिटी सिस्टम पर स्थायी असर डालती हैं, जिससे डिप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर और दूसरे मेंटल बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इटली के मिलान के आईआरसीसीएस ओस्पेडाले सैन रैफेल के सीनियर रिसर्चर सारा पोलेटी ने बताया, “प्रतिरक्षा प्रणाली सिर्फ संक्रमण से नहीं लड़ती, बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को आकार देने में भी अहम भूमिका निभाती है.”
बचपन का स्ट्रेस बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता हैउन्होंने कहा कि बचपन का स्ट्रेस इस सिस्टम को बदल देता है, जिससे सालों बाद मानसिक बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. स्टडी में उन खास इन्फ्लेमेटरी मार्कर्स की पहचान की गई है, जो बचपन के स्ट्रेस से जुड़े हैं.
ब्रेन मेडिसिन’ब्रेन मेडिसिन’ जर्नल में पब्लिश्ड इस स्टडी में मूड डिसऑर्डर (अवसाद समेत अन्य मानसिक विकार) के इलाज के लिए इम्यूनोमॉड्यूलेटरी एजेंट (इंटरल्यूकिन 2) के इस्तेमाल पर ध्यान दिया गया है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशनवर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, मूड डिसऑर्डर दुनिया भर में डिसेबिलिटी, बीमारी और मृत्यु का कारण हैं. फ्यूचर में डिप्रेशन की कंडीशन बने रहने की दर करीब 12 प्रतिशत और बाइपोलर डिसऑर्डर की 2 प्रतिशत तक रह सकती है.
मूड डिसऑर्डर से होने वाली समस्याएंस्टडी में पाया गया कि मूड डिसऑर्डर में डिफेंस सिस्टम की गड़बड़ी, खासकर इन्फ्लेमेटरी रिस्पॉन्स सिस्टम जरूरी भूमिका निभाती है. यह गड़बड़ी इन बीमारियों का एक प्रमुख कारण बन सकती है. स्टडी में पाया गया कि इन्फ्लेमेटरी मार्कर्स, जो बचपन के स्ट्रेस से जुड़े हैं, फ्यूचर में मानसिक बीमारियों के नए और बेहतर इलाज विकसित करने के लिए आधार बन सकते हैं. ये इंडिकेटर डॉक्टरों को यह समझने में मदद करेंगे कि बीमारी का इलाज कैसे किया जाए.
डिफेंस सिस्टमसारा पोलेटी का कहना है कि वह डिफेंस सिस्टम और पर्यावरण के बीच संबंधों को और समझना चाहती हैं. उनका लक्ष्य ऐसी प्रिवेंशन टेक्निक विकसित करना है, जो खासकर स्ट्रेसफुल बचपन वाले लोगों में मानसिक बीमारियों के जोखिम को कम करे. यह रिसर्च साइकेट्रिक केयर को समझने और प्रिवेंशन पर केंद्रित करने की ओर में एक बड़ा कदम है.–आईएएनएस
Disclaimerयहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Rs 2000 crore anti-tank missile to be procured for Army
As per the BDL website, the missile can “destroy armoured vehicles equipped with Explosive Reactive Armour” upto the…

