Health

4 symptoms of wheat allergy recognize these signs in time gehu khane se nuksan | खाने के बाद पेट और स्किन में दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आपको भी तो नहीं Wheat Allergy?



Wheat Side Effects On Body: वीट एलर्जी (Wheat Allergy) एक तरह की फूड एलर्जी है, जिसमें गेहूं में मौजूद प्रोटीन से बॉडी रिएक्ट करती है. इसमें बॉडी की इम्यून सिस्टम किसी खास तरह के खाने के पार्टिकल को हानिकारक समझती है और बॉडी में जाते ही रिएक्ट करती है. इसे एक तरह की फूड एलर्जी भी कहा जा सकता है. वीट एलर्जी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह बच्चों में पाई गई है. ऐसी स्थिति में वीट खाने पर बॉडी में कई लक्षण दिख सकते हैं, जो की समय के साथ-साथ कई गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है. इस खबर में हम आपको वीट एलर्जी के लक्षणों के कारण में बताएंगे. 
 
स्किन पर रैशेज और खुजलीवीट एलर्जी होने पर इसका असर सबसे पहले आपको स्किन पर दिख सकता है. गेहूं खाने के कुछ समय बाद ही स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली, जलन या सूजन जैसे रिएक्शन दिखने लगते हैं. कुछ केसेस में यह रिक्शन इतनी गहरी होती है कि एक्जिमा जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 
 
डाइजेशन में समस्यावीट एलर्जी होने पर डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में वीट खाने पर पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, गैस और पैट फूलना जैसे लक्षण दिख सकते हैं. ये लक्षण अक्सर वीट प्रोडक्ट्स खाने के कुछ घंटों बाद देखने को मिलते हैं. अगर आपको बार-बार अपच या दस्त की शिकायत रहती है, तो आपको वीट एलर्जी हो सकती है. इसलिए इसकी जांच करवाना जरूरी है.
 
सांस लेने में दिक्कत और छींकेकई बार वीट एलर्जी का असर रेस्पिरेटरी सिस्टम पर भी पड़ता है. ऐसी स्थिति में अक्सर सांस लेने में दिक्कत, नाक बहना, लगातार छींके आना, गले में खराश या खांसी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. कुछ केसेस में ये समस्याएं इतनी गंभीर हो जाती हैं कि अस्थमा जैसी गंभीर सांस से जुड़ी समस्या का कारण बन जाती है. 
 
मुंह, गला और जीभ में सूजनगेहूं से एलर्जी होने पर, मुंह गला और जीभ में सूजन भी महसूस हो सकता है. ऐसी स्थिति में वीट प्रोडक्ट्स खाने के बाद मुंह के अंदर या गले में सूजन आने लगता है, जीभ भारी हो जाती है, होठों में जलन होने लगती है. 
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Priyanka Returns to Indian Screens
Top StoriesNov 13, 2025

Priyanka Returns to Indian Screens

Priyanka Chopra Jonas’s first look from Globetrotter has been unveiled by filmmaker SS Rajamouli. She is seen in…

Scroll to Top