Stomach Cancer Early Signs: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है. वहीं हर साल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. अनहेल्दी खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कराण अक्सर लोगों में कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. इसी तरह पेट में कैंसर की समस्या भी तेजी से लोगों में देखी जा रही है. पेट का कैंसर एक गंभीर बीमारी है और आमतौर पर इस कैंसर का पता बहुत देर या लास्ट स्टेज में पता चलता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. आपको बता दें, शुरुआती स्टेज में पेट में कैंसर के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में हम आपको इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में बताएंगे.
पेट में लगातार जलन और अपचपेट में कैंसर होने पर शुरुआत में अक्सर पेट से जुड़ी समस्या होती हैं. लेकिन हम इसे दूसरी पेट की समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं. आपको बता दें, पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण अपच, एसिडिटी या पेट में जलन हो सकती है. अगर लंबे समय तक ऐसी समस्या बनी रहे, तो यह चिंता का कारण हो सकती है. ऐसी स्थिति में खाना खाने के बाद भारीपन या पेट फूलना जैसे संकेत हो सकता है.
खाने का मन नहीं लगना और जल्दी पेट भरनाअगर थोड़ा ही खाने के बाद आपका पेट भर जाता है या भूख कम लगने लगती है, तो यह नॉर्मल नहीं है. अगर ये लंबे समय से हो रहा है, तो यह पेट की अंदरूनी परत पर बनने वाले ट्यूमर के कारण हो सकता है. ऐसी स्थिति में खाने का मन कम करता है और पेट जल्दी भर जाता है.
वेट लॉसअचानक वेट लॉस भी पेट के कैंसर का कारण हो सकता है. अगर बिना किसी डाइटिंग या वर्कआउट के आपको वजन घट रहा है, तो यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है. कैंसर सेल्स बढ़ने के कारण शरीर में मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. ऐसे में 1 से 2 महीने में वजन काफी हद तक कम हो जाता है, ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
मतली और उल्टीपेट में कैंसर होने पर अक्सर पेशेंट्स को मतली और उल्टी जैसा महसूस होती है, खासतौर पर खाना खाने के बाद. ऐसा पेट के सतह पर बदलाव होने के कारण हो सकता है.
Disclaimerयहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Rs 2000 crore anti-tank missile to be procured for Army
As per the BDL website, the missile can “destroy armoured vehicles equipped with Explosive Reactive Armour” upto the…

