India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर होंगी. वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे.बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 60 विकेट लिए हैं. 2024 में आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले इस गेंदबाज ने अंग्रेजों के खिलाफ जमकर कहर बरपाया है.
बुमराह को 13 विकेट की जरूरत
बुमराह के पास इंग्लैंड दौरे पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा. वह अब तक 11 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 46 विकेट ले चुके हैं. अगर आगामी पांच मैचों के दौरान वह कम से कम 13 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह रविचंद्रन अश्विन के 58 विकेटों के आंकड़े को पार कर जाएंगे. ऐसे में बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
अश्विन ने झटके हैं 58 विकेट
अश्विन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ WTC में 9 मैच खेले और 58 बल्लेबाजों को आउट किया. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के नाम है. कमिंस ने 14 मैचों में 68 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 68रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 58जसप्रीत बुमराह (भारत) – 46मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 46नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 45जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 39अक्षर पटेल (भारत) – 32कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) – 28एनरिक नॉर्खिया (दक्षिण अफ्रीका) – 28मोहम्मद सिराज (भारत) – 27
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं…23 साल का यह खिलाड़ी बनेगा अगला विराट कोहली! थोक के भाव में बनाता है रन
बुमराह के निशाने पर इशांत का भी रिकॉर्ड
बुमराह ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए आठ टेस्ट मैचों में भारत के लिए 37 विकेट लिए हैं. अगर वह आगामी पांच टेस्ट में कम से कम 12 बल्लेबाजों को आउट करते हैं तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम दर्ज है.
इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयइशांत शर्मा – 48कपिल देव – 43जसप्रीत बुमराह – 37अनिल कुंबले – 36बिशन सिंह बेदी – 35मोहम्मद शमी – 34जहीर खान – 31भागवत चंद्रशेखर – 31रवींद्र जडेजा – 22विनू मांकड़ – 20श्रीनिवास वेंकटराघवन – 20भुवनेश्वर कुमार – 19
Pandya Blitz Powers India to T20 Series Win Over South Africa
Ahmedabad: Hardik Pandya led India’s batting assault with his 16-ball 50 to set up a 30-run win over…

