Health

Morning headache may be a sign of fluid on brain rush to dr as these 5 symptoms appear | सुबह होने वाला सिरदर्द, हो सकता है दिमाग में पानी भरने का संकेत, इन 5 लक्षणों के दिखते ही भागें डॉ. के पास



हाइड्रोसेफेलस (Hydrocephalus) एक सीरियस न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसमें दिमाग में अधिक मात्रा में तरल (सेरेब्रल स्पाइनल फ्लूइड) जमा हो जाता है. यह लिक्विड दिमाग के अंदर के वेंट्रिकल्स (गुहा) में भरता है, जिससे दिमाग पर दबाव बढ़ जाता है. 
यह समस्या तुरंत जन्मे शिशु से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक, किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. ऐसे में इसके लक्षणों को जानना जरूरी है, इसकी मदद से ही सही समय पर इलाज शुरू करके गंभीर स्थिति बचा जा सकता है. 
इसे भी पढ़ें- क्या प्रेग्नेंसी में रोज नारियल पानी पीना चाहिए? MBBS डॉ. से समझें फायदे और सेफ्टी टिप्स
 
क्या है हाइड्रोसेफेलस?
हाइड्रोसेफेलस तब होता है जब दिमाग में मौजूद तरल पदार्थ (CSF – Cerebrospinal Fluid) का बहाव रुक जाता है या जरूरत से ज्यादा बनने लगता है. यह लिक्विड दिमाग और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करता है, जिसका लेवल चोट, संक्रमण, ट्यूमर या स्ट्रोक के बाद बिगड़ सकता है. कई बार यह समस्या जन्म के साथ होती है.  
दिमाग में पानी भरने के 5 लक्षण
– बार-बार और तेज सिरदर्द, खासतौर पर सुबह के समय, हाइड्रोसेफेलस का शुरुआती संकेत हो सकता है. यह दर्द दिमाग पर बढ़ते दबाव की वजह से होता है.
– सिरदर्द के साथ-साथ जी मिचलाना और उल्टी भी आम लक्षण हैं. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि दिमाग में तरल का दबाव सामान्य से अधिक है.
– दिमाग पर दबाव बढ़ने से आंखों की नसें प्रभावित हो सकती हैं, जिससे धुंधली दृष्टि, दोहरा दिखना या आंखों की पुतलियों में असामान्यता हो सकती है.
– व्यक्ति के चलने के ढंग में बदलाव आ सकता है, पैर भारी लग सकते हैं या संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. यह संकेत खासकर बुजुर्गों में हाइड्रोसेफेलस का लक्षण हो सकता है.
– व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. अचानक व्यवहार में बदलाव, चिड़चिड़ापन या भूलने की आदतें हाइड्रोसेफेलस के लक्षण हो सकते हैं.
तुरंत इलाज क्यों जरूरी
हाइड्रोसेफेलस का समय पर इलाज सर्जरी या शंट सिस्टम की मदद से किया जा सकता है. अगर इसके कोई भी लक्षण लगातार बने हुए हैं, तो तुरंत चेकअप कराएं, देरी से ब्रेन में परमानेंट डैमेज और मौत भी हो सकती है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Priyanka Returns to Indian Screens
Top StoriesNov 13, 2025

Priyanka Returns to Indian Screens

Priyanka Chopra Jonas’s first look from Globetrotter has been unveiled by filmmaker SS Rajamouli. She is seen in…

Scroll to Top