India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंडिया ‘ए’ के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेल रहे हैं. वहीं, कुछ प्लेयर्स लॉर्ड्स में अभ्यास करते हुए नजर आए. इसी बीच एक बड़ा विवाद हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए लंदन पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स में एंट्री नहीं मिली. इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
ट्रेनिंग की इजाजत नहीं मिली
कंगारू टीम 11 जून से इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. रिपोर्टों के अनुसार, टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेनिंग की इजाजत नहीं दी गई. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया गया था कि लॉर्ड्स में ट्रेनिंग मैदान उपलब्ध नहीं था. पैट कमिंस और उनकी टीम को वहां जाने की अनुमति क्यों नहीं मिली, इसका कोई कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह भी बताया गया है कि भारतीय टीम उसी जगह पर ट्रेनिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजों का खून निकाल देने वाला सबसे खूंखार बॉलर, बाउंसर पर मरते-मरते बचा था ये खिलाड़ी, 2 बार जीता वर्ल्ड कप
बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कीमत पर ट्रेनिंग की अनुमति दी गई थी. इससे पैट कमिंस की टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि WTC फाइनल 11 जून से शुरू हो रहा है, जबकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 20 जून तक नहीं खेलेगी. लॉर्ड्स में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच है और यह 10 जुलाई को शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Unique Cricket Record: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने वाली बाप-बेटे की जोड़ी, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम
रविवार को मिली एंट्री
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आखिरकार रविवार को लॉर्ड्स में अभ्यास करने का अवसर मिला. पैट कमिंस WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे. इसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ी उनका साथ देंगे. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सीम-बॉलिंग विकल्प होने की उम्मीद है.
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

