भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल टीम इंडिया के इंटरनेशनल होम सीजन के शेड्यूल में अचानक बड़ा बदलाव किया है. BCCI ने इसके अलावा साउथ अफ्रीका-A के भारत दौरे के लिए अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान किया है. भारत की सीनियर मेंस क्रिकेट टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वहीं, ये टीम नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी.
टीम इंडिया के शेड्यूल में अचानक बड़ा बदलाव
BCCI ने सोमवार को भारत की सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के आगामी होम सीजन के लिए वेन्यू से जुड़े कुछ बदलाव किए हैं. कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम, जिसे पहले 14 अक्टूबर 2025 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट की मेजबानी करनी थी, वह अब 18 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट अब 14 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेन्यू नई दिल्ली से बदलकर कोलकाता
BCCI की प्रेस रिलीज के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट, जो मूल रूप से 14 अक्टूबर 2025 को कोलकाता में होना था, अब नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 18 नवंबर 2025 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट का वेन्यू नई दिल्ली से बदलकर कोलकाता कर दिया गया है.
महिलाओं के शेड्यूल में भी बदलाव
इसके अलावा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों को भी नया रूप दिया जा रहा है. इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच आगामी वनडे सीरीज को चेन्नई से बाहर कर दिया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के पहले दो वनडे अब न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में होंगे, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के मैच
इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के बीच होने वाले तीन वनडे मैच भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई ने इसके लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया है. साउथ अफ्रीका-A टीम 30 अक्टूबर 2025 से दो मल्टी-डे मैचों और तीन वनडे मैचों में इंडिया-A का सामना करेगी. मल्टी-डे मैच बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में आयोजित किए जाएंगे, तीन वनडे मैचों को राजकोट में स्थानांतरित कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का भारत दौरा
पहला वनडे – 14 सितंबर – न्यू चंडीगढ़
दूसरा वनडे – 17 सितंबर – न्यू चंडीगढ़
तीसरा वनडे – 20 सितंबर – नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया पुरुष ए टीम का भारत दौरा
पहला मल्टी-डे गेम – 16-19 सितंबर – लखनऊ
दूसरा मल्टी-डे गेम – 23-26 सितंबर – लखनऊ
पहला वनडे – 30 सितंबर – कानपुर
दूसरा वनडे – 3 अक्टूबर – कानपुर
तीसरा वनडे – 5 अक्टूबर – कानपुर
वेस्टइंडीज पुरुष टीम का भारत दौरा
पहला टेस्ट – 2-6 अक्टूबर – अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट – 10-14 अक्टूबर – नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका पुरुष ए टीम का भारत दौरा
पहला मल्टी-डे गेम – 30 अक्टूबर-2 नवंबर – बीसीसीआई सीओई, बेंगलुरु
दूसरा मल्टी-डे गेम – 6-9 नवंबर – बीसीसीआई सीओई, बेंगलुरु
पहला वनडे – 13 नवंबर – राजकोट
दूसरा वनडे – 16 नवंबर – राजकोट
तीसरा वनडे – 19 नवंबर – राजकोट
दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम का भारत दौरा
पहला टेस्ट – 14-18 नवंबर – कोलकाता
दूसरा टेस्ट – 22-26 नवंबर – गुवाहाटी
पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – वाइजैग
पहला T20I – 9 दिसंबर – कटक
दूसरा T20I – 11 दिसंबर – न्यू चंडीगढ़
तीसरा T20I – 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथा T20I – 17 दिसंबर – लखनऊ
पांचवां T20I – 19 दिसंबर – अहमदाबाद
Iran executes record 2,013 prisoners in 2025 under President Pezeshkian: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! As the United Nations adopted a resolution condemning Iran for…

