IND vs ENG: इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से केवल दो कदम दूर हैं. जो रूट इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाते ही स्टीव स्मिथ जैसे घातक बल्लेबाज को भी पीछे छोड़ देंगे. भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलना है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से दो कदम दूर जो रूट
जो रूट इस सीरीज में दो शतक लगाते ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. जो रूट भारत के खिलाफ दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम पर दर्ज है. स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 शतक जमाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 10 शतक ठोके हैं.
स्टीव स्मिथ जैसा घातक बल्लेबाज छूट जाएगा पीछे
स्टीव स्मिथ को पछाड़ने के लिए भारत के खिलाफ जो रूट को दो और टेस्ट शतक जड़ने होंगे. जो रूट ऐसे में भारत के खिलाफ 12 टेस्ट शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्टीव स्मिथ से आगे निकल जाएंगे. भारत को पांच मैचों की इस हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रूट से होगा. जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं.
भारत के खिलाफ जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड
जो रूट ने भारत के खिलाफ अभी तक 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 218 रन है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैचों में 50.8 की औसत से 13006 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 11 शतक
2. जो रूट (इंग्लैंड) – 10 शतक
3. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 8 शतक
4. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 8 शतक
5. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 8 शतक
What Is ‘Disclosure Day’ About? Breaking Down Steven Spielberg Movie – Hollywood Life
Image Credit: Niko Tavernise, Universal Pictures and Amblin Entertainment “If you found out we weren’t alone, if someone…

