इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में इंग्लैंड के एक अनुभवी गेंदबाज ने एक ओवर में 5 छक्के खाए, जिससे उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस गेंदबाज को हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. बता दें कि यह गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल की बॉलर्स रैंकिंग में इंग्लैंड का नंबर-1 गेंदबाज है.
इंग्लैंड ने बनाई अजेय बढ़त
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज को शाय होप (49 रन) और जॉनसन चार्ल्स (47 रन) ने अच्छी शुरुआत दी. अंतिम ओवरों में रोवमैन पॉवेल (34 रन) और जेसन होल्डर (29*) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाया.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए और मैच 4 विकेट से जीत लिया. जोस बटलर (47 रन) ने शानदार पारी खेली. हैरी ब्रूक ने भी 34 रन का योगदान दिया. जैकब बेथेल (26 रन) और टॉम बैंटन (30* रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया. बैंटन ने सिर्फ 11 गेंदों पर 30 रन बनाए और नाबाद लौटे.
इस गेंदबाज के ओवर में पड़े 5 छक्के
दरअसल, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद के ओवर में 5 छक्के पड़े. यह वेस्टइंडीज की पारी का 19वां ओवर था, जब आदिल रशीद गेंदबाजी करने आए. जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर 5 छक्के ठोके. ओवर की पहली गेंद पर होल्डर ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर एक बड़ा छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर होल्डर ने एक और शानदार शॉट लगाते हुए लगातार दूसरा छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर होल्डर ने एक सिंगल लेकर स्ट्राइक रोमारियो शेफर्ड को दे दी. पांचवीं गेंद पर शेफर्ड ने भी ताकतवर शॉट लगाया और गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. छठी और अंतिम गेंद पर शेफर्ड ने एक और छक्का लगाकर ओवर को समाप्त किया. इस तरह रशीद ने इस एक ओवर में कुल 31 रन लुटाए.
— Sony LIV (@SonyLIV) June 8, 2025
नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
आदिल रशीद ने एक ही ओवर में 5 छक्के खाकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया. दरअसल, यह इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी गेंदबाज द्वारा फेंका गया दूसरा सबसे महंगा ओवर है. आदिल रशीद ने अपने इस ओवर में कुल 31 रन लुटाए. इंग्लैंड के लिए सबसे महंगा टी20 इंटरनेशनल ओवर का शर्मनाक रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है, जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह के खिलाफ 6 छक्कों के साथ 36 रन लुटाए थे.
इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगा ओवर
36 रन- स्टुअर्ट ब्रॉड vs भारत31 रन- आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज30 रन- सैम करन vs वेस्टइंडीज30 रन- सैम करन vs ऑस्ट्रेलिया30 रन- लियाम लिविंगस्टोन vs वेस्टइंडीज
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

