Health

never use these things with coffee powder on face and skin know why samp | कॉफी के साथ इस्तेमाल ना करना ये चीज! चेहरा बन जाएगा बदसूरत, हो जाएंगे बड़े-बड़े फोड़े



Beauty Mistakes: चेहरा खूबसूरत बनाने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक चेतावनी दी जाती है कि आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें या फिर पैच टेस्ट जरूर कर लें. लेकिन फिर भी, लोग कुछ गलत कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसके कारण फेस पर बड़े-बड़े फोड़े और जलन होने लगती है. ये दिक्कतें आपके चेहरे को बदसूरत बना सकती हैं. इसलिए इस आर्टिकल में आपको उन चीजों के बारे में जानने को मिलेगा, जिसे कॉफी के साथ चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Skin Care Routine at Night: सोने से पहले लगाएं ये 4 चीज, शीशे जैसा चमक जाएगा फेस
Beauty Mistakes: कॉफी के साथ चेहरे पर ना लगाएं ये चीजकॉफी का चेहरे पर इस्तेमाल करने से ग्लोइंग स्किन पाने, डेड स्किन निकालने, दाग-धब्बे हटाने में मदद मिलती है. लेकिन, कॉफी के साथ इन चीजों को चेहरे पर कभी नहीं लगाना चाहिए.
1. बेकिंग सोडाअगर आप कॉफी के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर कोई घरेलू उपाय अपनाने की सोच रहे हैं, तो ऐसा कभी मत करना. क्योंकि, दोनों साथ में मिलकर रिएक्शन बनाते हैं, जो कि स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. इससे चेहरे पर जलन और लालिमा आ सकती है.
2. नमकबेकिंग सोडा के अलावा, चेहरे पर कॉफी के साथ नमक भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करने से स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो सकती है. यह तरीका ड्राई स्किन, खुजली, जलन, घाव जैसी समस्या का कारण भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Sarvangasana Benefits: किस तरीके से करें सर्वांगासन कि मिल जाएं ये शानदार फायदे

3. नींबूकॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करती है, ऐसे में इसके साथ नींबू का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि, एक्सफोलिएट होने के बाद नयी स्किन सेल्स ऊपर आ जाती हैं, जो कि सेंसिटिव होती है. इन स्किन सेल्स पर नींबू जैसे एसिड का इस्तेमाल जलन, मुंहासे या इंफ्लामेशन पैदा कर सकता है.
4. टूथपेस्टबेकिंग सोडा, नमक और नींबू के अलावा कॉफी के साथ टूथपेस्ट का भी चेहरे पर यूज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से चेहरे पर केमिकल रिएक्शन हो सकता है और फेस पर पिंपल्स व फोड़े आ सकते हैं. जो कि चेहरे को बदसूरत बना सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top