भारत की पुरुष क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून से शुरू होने जा रही इस टेस्ट सीरीज की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल का समर्थन किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 25 साल के शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. यह एक ऐसा कदम रहा, जिसने कुछ दिग्गजों को चौंकाया, लेकिन पोंटिंग को नहीं.
‘आप ऐसा कप्तान नहीं रख सकते…’
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर गिल की नियुक्ति को लेकर कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि यह सही कदम है. मुझे पता है कि बहुत से लोग हैं, जो समझ नहीं पा रहे कि जसप्रीत बुमराह के बजाय शुभमन को क्यों चुना गया, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहद आसान है. पिछले कुछ सालों में बुमराह की चोटों ने उन्हें थोड़ा पीछे धकेल दिया है. आप ऐसा कप्तान नहीं रख सकते, जो मैच मिस करे. इसलिए मुझे लगता है कि यह सही फैसला है.’ आईपीएल में गिल के साथ काम कर चुके रिकी पोंटिंग ने युवा बल्लेबाज के स्वभाव और नेतृत्व कौशल को सराहा की.
‘आपको रन बनाने होंगे’
गिल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. पोंटिंग ने कहा, ‘इस आईपीएल जिस तरह से उन्होंने मौजूदा जीटी टीम को संभाला, उसे देखते हुए लगता है कि उनके पास बेहतरीन नेतृत्व क्षमता है. मेरे लिए नेतृत्व के मामले में सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आप बल्लेबाज हैं और कप्तान हैं, तो आपको रन बनाने होंगे. शुभमन गिल आईपीएल में ऐसा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आपके पास एक अच्छा कप्तान होगा, जो आगे चलकर टेस्ट में काफी रन बनाएगा.’ भले ही रिकी पोंटिंग गिल की नेतृत्व क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाते. हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया है कि गिल को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने से फायदा हो सकता है.
5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान बने गिल
शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लिया गया. इसके साथ ही शुभमन गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल 20 जून, 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे. जब वह बतौर कप्तान टॉस करने के लिए मैदान में उतरेंगे, तब उनकी उम्र 25 साल और 258 दिन होगी. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए दौर की शुरुआत है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, जिससे टीम में कई नए चेहरे दिखेंगे.
Chouhan tears into Opposition over din in LS, calls ‘conduct’ by INDIA MPs a blot
Opposition had been protesting in Parliament, demanding the removal of the law’s original name, the Mahatma Gandhi National…

