Health

how to do Mayurasana step by step know its benefits | बॉडी डिटॉक्स करने से लेकर मजबूत मसल्स, ऐसे मयूरासन करता है मदद; जानें इसे करने का सही तरीका



How to do Mayurasana: मयूरासन या मोर मुद्रा, एक ऐसा आसन है, जो शरीर के पुराने से पुराने दर्द को दूर करने के साथ ही मसल्स को भी मजबूत बनाने में मददगार हो सकता है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने मयूरासन करने की विधि और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी है. मयूरासन में शरीर का बैलेंस बनाए रखते हुए हथेलियों पर शरीर का वेट बैलेंस किया जाता है. इस आसन का नाम मयूर (मोर) से आया है, क्योंकि यह मुद्रा मोर की तरह दिखती है. मयूरासन में शरीर को जमीन से ऊपर उठाया जाता है, जिसमें कोहनियां पेट के पास होती हैं और पैर पीछे की ओर सीधे रहते हैं. यह आसन फिजिकल और मेंटल ताकत को बढ़ाने में मदद करता है.
 
मयूरासन कैसे करेंइसके लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठें. फिर दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें और उंगलियों को पीछे की ओर रखें. कोहनियों को थोड़ा मोड़कर पेट के पास लाएं. अब धीरे-धीरे शरीर का वेट हथेलियों पर डालते हुए पैरों को पीछे की ओर सीधा करें. सिर को आगे रखें और पूरे शरीर को बैलेंस करने की कोशिश करें. शुरुआत में इसे कुछ सेकंड के लिए फिर धीरे-धीरे समय बढ़ाएं.
 
मयूरासन के फायदेमयूरासन करने के एक नहीं, कई फायदे मिलते हैं. इससे डाइजेशन सिस्टम मजबूत होता है. मयूरासन पेट पर दबाव डालता है, जिससे कब्ज, अपच और वात जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है. इस आसन के करने से शरीर का वजन हथेलियों और कंधों पर होता है, जिससे कलाई और पैर के साथ ही पूरे शरीर की मसल्स मजबूत बनती हैं. मयूरासन पेट के सभी अंगों को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह आसन पाचन को बढ़ाने में मदद करता है और ब्लड को शुद्ध करने में भी मदद करता है.
 
रोजाना इसे करने से क्या होता है?रोजाना मयूरासन के प्रैक्टिस से शरीर बैलेंस रहता है और कंसंट्रेशन बढ़ती है, साथ ही मेंटल स्टेबिलिटी भी बढ़ती है. यही नहीं, मयूरासन शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है. यह आसन शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यही नहीं, यह फेफड़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद आसन है.
 
सावधानियां बरतेंहालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट इसे करने से पहले कुछ सावधानियों को बरतने की भी सलाह देते हैं. मयूरासन करने से पहले कलाई, कोहनी और पेट की मसल्स को गर्म करना जरूरी है. गर्भवती महिलाएं, हार्ट पेशेंट्स या कलाई में चोट वाले लोगों को इसे नहीं करना चाहिए.–आईएएनएस
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Mayo Clinic creates tool to predict Alzheimer's risk before symptoms
HealthNov 13, 2025

मेमोरी क्लिनिक ने अल्जाइमर रोग के लक्षणों से पहले जोखिम का अनुमान लगाने के लिए उपकरण बनाया है

न्यूयॉर्क, 13 नवंबर (एवाम का सच) – मायो क्लिनिक के वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर रोग के विकास के जोखिम…

Will There Be a Season 3 of ‘Landman’? Updates on the Show’s Future – Hollywood Life
HollywoodNov 13, 2025

‘लैंडमैन’ के तीसरे सीज़न की होगी क्या वापसी? शो के भविष्य के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

लैंडमैन श्रृंखला का तीसरा सीज़न: अपडेट और कास्ट के विचार पैरामाउंट+ पर टेलर शेरिडन की लैंडमैन श्रृंखला ने…

Scroll to Top