India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम ग्रीन टॉप पिचें तैयार करवाएगी, जिस पर भारत के युवा बल्लेबाज जूझते नजर आ सकते हैं. स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ध्रुव जुरेल
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टेस्ट टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं. इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.
2. कुलदीप यादव
टीम इंडिया के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी टेस्ट सीरीज में दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी जाएगी. रवींद्र जडेजा घातक स्पिन गेंदबाजी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. कुलदीप यादव इस मामले में थोड़ा पिछड़ जाते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव को इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा.
3. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादातर टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तरजीह दी जाएगी. जिस मैच में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाएगा, उसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप का दावा मजबूत होगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाना तय है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जगह नहीं बचती.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)
Who Is Riley Keough? 5 Things About Lisa Marie Presley’s Daughter – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Riley Keough is part of Hollywood royalty as the daughter of the late…

