Sports

Preity Zinta heart winning post for punjab kings praised team a lot said we lost the final but | फाइनल हार गए लेकिन… गम में डूबीं प्रीति जिंटा का दिल जीतने वाला पोस्ट, टीम की जमकर की तारीफ



Preity Zinta Punjab Kings: अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें वह भावुक नजर आईं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में हार के बावजूद अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की लेकर सराहना की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडयम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को फाइनल में 6 रन से हराकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीती. प्रीति जिंटा का मानना है कि भले ही टीम फाइनल में हार गई, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जज्बे, धैर्य और जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया.
प्रीति जिंटा का पोस्ट
प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की एक फोटो को शेयर की और कैप्शन में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह सीजन उनके लिए खास था. अभिनेत्री ने लिखा, ‘टीम और कप्तान ने शानदार नेतृत्व किया. नए भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया. इस बार कई चुनौतियां आईं, जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की चोट, राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के कारण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति, टूर्नामेंट में रुकावट, घरेलू मैदानों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट करना और एक खाली स्टेडियम में खेलना. फिर भी टीम ने हार नहीं मानी और एक दशक बाद अंक तालिका में शानदार स्थान हासिल किया. फाइनल में आखिरी गेंद तक टीम ने कड़ा मुकाबला किया.’

फैंस से किया वादा
अभिनेत्री ने अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फैंस का आभार जताते हुए आगे लिखा, ‘हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त हिम्मत दिखाई. हमारे फैंस, जिन्हें हम ‘शेर स्क्वॉड’ कहते हैं, हर मुश्किल में हमारे साथ खड़े रहे. हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी वजह से हैं.’ प्रीति जिंटा ने वादा किया कि पंजाब किंग्स अगले साल और मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने फैंस से कहा, ‘हमारा काम अभी अधूरा है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए लौटेंगे. अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं. तब तक सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.’
आईपीएल के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराया. इस जीत को लेकर टीम और क्रिकेट फैंस में जोश देखने को मिला. वहीं बॉलीवुड भी इसका जश्न मना रहा है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top