Yashasvi Jaiswal: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान में गजब का ड्रामा देखने को मिला. मुकाबले के टॉस इंग्लैंड लायंस के कप्तान ने जीता और इंडिया-ए को बैटिंग का न्योता दिया. इंडिया-ए की टीम में चार बदलाव हुए. केएल राहुल, तनुष कोटियान, तुषार देशपांडे और खलील अहमद को सरफराज खान, हर्ष दुबे, हर्षित राणा और मुकेश कुमार से रिप्लेस किया गया. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया-ए शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल (17) और अभिमन्यु ईश्वरन (11) के रूप में दो विकेट जल्दी खो दिए. यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मच गया.
यशस्वी जायसवाल के साथ हो गई बेईमानी?
यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों में दो चौकों के साथ 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस वोक्स ने अंदर आती हुई गेंद पर LBW आउट किया. अंपायर ने बिना किसी संकोच के उंगली खड़ी कर दी, जिससे यशस्वी नाखुश थे. यह घटना पारी के सातवें ओवर में हुई जब यशस्वी, वोक्स की फुल लेंथ गेंद को फ्लिक करने गए, लेकिन चूक गए. गेंद बल्ले के संपर्क में न आती हुई सीधा उनके पैड पर लगी, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दे दिया. हालांकि, अंपायर के फैसले से नाखुश भारतीय ओपनर पवेलियन लौटने के बजाय क्रीज पर ही खड़े रहे. यशस्वी ने इशारा करते हुए कहा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई निकलती. चूंकि अंपायर का फैसला आउट था तो यशस्वी को पवेलियन लौटना ही था. करीब 10 सेकंड के बाद जायसवाल आखिरकार पवेलियन की ओर लौट गए.
— England’s Barmy Army(@TheBarmyArmy) June 6, 2025
फैंस बोले – ये तो नॉटआउट है
यशस्वी के इस विकेट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि ये तो नॉटआउट है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा, ‘मिसिंग लेग’. यानी गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई निकलती. एक फैन ने तो लिखा, ‘इस समर में यह पहली बार नहीं होगा, जब अंपायर ने किसी भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ ऐसा घटिया फैसला दिया हो, जिसमें स्पष्ट रूप से पैर और ऊंचाई दोनों ही चूक गए हों.’
केएल राहुल ने जमाया शतक
इंडिया-ए की खराब शुरुआत के बाद केएल राहुल ने नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस मैच के पहले ही दिन शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. राहुल ने सावधानी के साथ-साथ समय पर आक्रामक बैटिंग करते हुए अपनी पारी को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया. उन्होंने 56वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, शतक पूरा करने के कुछ देर बाद वह आउट हो गए. उन्होंने 168 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही है. इससे पहले राहुल का यह फॉर्म दिखाना भारत के लिए अच्छी खबर है.
Mumbai Diary | Blood ties trump power politics in Pawar family
All in blood and family, uncle Ajit Pawar and nephew Rohit Pawar recently flew together in one private…

