Sports

Team India in ICC World Test Championship Points Table after losing vs South Africa Johannesburg Wanderers | टीम इंडिया की हार के बाद बदल गया ICC WTC प्वाइंट्स टेबल, दक्षिण अफ्रीका ने किया उलटफेर



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त मिली है जिसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 (ICC World Test Championship 2021-2023) का प्वाइंट्स टेबल (Points Table) बदल चुका है.
वांडरर्स में टीम इंडिया की हार
डीन एल्गर (Dean Elgar) की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) मैदान में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. 

प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर
भारत के खिलाफ इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के 50 परसेंटेज प्वाइंट्स हो गए हैं जिसकी वजह से वो टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. पहले इस पोजीशन पर बांग्लादेश की टीम थी जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को उनकी ही सरजमीं पर करारी शिकस्त दी थी. बांग्ला टाइगर्स अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- मालदीव में इस इंडियन क्रिकेटर की वाइफ बनी ‘जलपरी’, देखिए हनीमून की PHOTOS
कितनी पोजीशन पर है टीम इंडिया?
टीम इंडिया (Team India) के परसेंटेज प्वाइंट्स 55.21 है क्योंकि इसने 8 में से 4 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे. इस हिसाब से भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में चौथे नंबर पर है. 

कंगारू टीम टॉप पर बरकरार
एशेज सीरीज (Ashes Series) में धमाकेदार प्रदर्शन करने की वजह से ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Australian Cricket Test) प्वाइंट्स टेबल (Points Table) के टॉप पर बरकरार है. श्रीलंका (Sri Lanka) दूसरे और पाकिस्तान (Pakistan) तीसरे नंबर पर है.
 
The #WTC23 standings after South Africa’s historic win over India  pic.twitter.com/4OFegawy7F
— ICC (@ICC) January 6, 2022

कैसे तय होती है रैंकिंग?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में किसी भी टीम की रैंकिंग परसेंटेज पॉइंट्स के हिसाब से तय की जाती है. प्वाइंट्स की बात करें तो जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई के लिए 6 पॉइंट्स, ड्रॉ के लिए 4 पॉइंट्स और हार के लिए जीरो पॉइंट्स मिलते हैं.




Source link

You Missed

Bhupathi's surrender beginning of Naxal movement's end in Maharashtra: CM Fadnavis
Top StoriesOct 15, 2025

भूपति की आत्मसमर्पण कार्रवाई महाराष्ट्र में नक्सल आंदोलन के अंत की शुरुआत: मुख्यमंत्री फडणवीस

नक्सलवादियों को यह समझना चाहिए कि वे विचारधारिक युद्ध में हार चुके हैं और समानता और न्याय केवल…

Anshuman Jha on his trouble with the Censors for Lord Curzon Ki Haveli: We live in a democracy, the yardstick should be same for everyone
Nine injured as explosion rips through firecracker trader’s house in UP's Sultanpur
Top StoriesOct 15, 2025

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में फटाकदार व्यापारी के घर में धमाका होने से नौ लोग घायल हुए

जयसिंहपुर में हुए विस्फोट के बाद लोगों ने घायलों की मदद के लिए दौड़ लगाई और उन्हें जायसिंहपुर…

Scroll to Top