Health

from phalsa to sattu must drink these sharbat in summer know its health benefits | फालसा से लेकर सत्तू तक; गर्मियों में जरूर पिएं इन चीजों का शरबत, सेहत के लिए अमृत के समान



Best Summer Sharbat: जी हां! हम बात कर रहे हैं खट्ठे-मीठे और ठंडे-ठंडे शरबत की. इस लिस्ट में बेल, गुलाब, सत्तू, फालसा, आम पन्ना के साथ ही नींबू का शरबत भी शामिल है. गर्मियों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही आम लोगों के साथ-साथ प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी ये शरबत बेस्ट हैं और गर्मियों में ताजगी के साथ सेहत का खजाना हैं. इस खबर में हम आपको गर्मियों में मिलने वाले शरबतों के फायदे बताएंगे.
 
फालसा का शरबतखट्टा-मीठा फल फालसा का शरबत एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करता है. यह डाइजेशन सिस्टम को दुरुस्त रखता है और गर्मी से होने वाली थकान को दूर करता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद गर्मियों में ताजगी का अहसास देता है. फालसा में मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर और कैल्शियम सेहत के लिए फायदेमंद हैं. पोटैशियम, सोडियम, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3 और विटामिन सी भी पाया जाता है. यह इंफेक्शन और एलर्जी से निजात पाने में मदद करता है. पोषक तत्वों से भरपूर फालसा की तासीर ठंडी होती है. यह शरबत आम जनों के साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है.
 
बेल का शरबतबेल का शरबत पेट की गर्मी को शांत करता है और कब्ज, अपच जैसी समस्याओं में राहत देता है. प्रेग्नेंसी के दौरान बेल के शरबत के सेवन से शरीर और मन दोनों ठंडा रहते हैं. बेल के शरबत में फाइबर के गुण होते हैं, जो डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इसमें विटामिन सी और फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.
 
कच्चे आम का शरबतकच्चे आम से बना यह शरबत लू से बचाव करता है. इसमें विटामिन सी और आयरन होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और एनर्जी प्रदान करता है. आम पन्ना पीने से प्रेग्नेंट महिलाओं की फिजिकल थकान दूर होती है. इसमें मौजूद पोटैशियम और कैल्शियम महिलाओं के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व हैं. काला नमक, भुना जीरा और पुदीने से भरपूर शरबत पीने से न केवल शरीर में एनर्जी आती है, बल्कि भूख भी लगती है.
 
गुलाब का शरबतगुलाब का शरबत स्किन के साथ ही मन को भी शांति देता है. यह स्ट्रेस कम करने और शरीर को ठंडक देने में कारगर है. गुलाब की भीनी खुशबू प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ ही गर्मी के दिनों में आम जनों को भी पॉजिटिव रखने में मदद करती है.
 
सत्तू का शरबतप्रोटीन और फाइबर के बेहतरीन स्रोत की बात करें तो सत्तू का नाम आता है. इससे बना शरबत पेट को ठंडा रखता है. 
 
नींबू का शरबतविटामिन ‘सी’ से भरपूर नींबू शरबत इम्यूनिटी बढ़ाता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है. नींबू के शरबत में चीनी की जगह शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये शरबत न केवल गर्मी से राहत देते हैं, बल्कि नेचुरली शरीर को पोषण भी प्रदान करते हैं. इन्हें घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.–आईएएनएस
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Three arrested for firing outside businessman's home in Delhi; one injured attempting to flee custody
Top StoriesNov 14, 2025

दिल्ली में व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक घायल जो हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को पहचाना और उनकी गिरफ्तारी की। उन्हें अदालत में पेश किया…

INDIA bloc wary of conspiracy during counting, urges ECI to ensure impartiality
Top StoriesNov 13, 2025

भारतीय गठबंधन गणना के दौरान साजिश की आशंका से चिंतित, ईसीआई से बिनपार्तता सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है

बिहार विधानसभा चुनावों के मतगणना के दौरान एक साजिश की आशंका: प्रतिपक्षी INDIA गठबंधन का आरोप पटना: बिहार…

Scroll to Top