Sports

India A vs England Lions Live streaming KL Rahul Karun Nair When where watch 2nd unofficial Test free online | India A vs England Lions Live streaming: आज इंग्लैंड में रन बरसाएंगे केएल राहुल! फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच, जानें डिटेल



India A vs England Lions Live Streaming: इंडिया ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच शुक्रवार (6 जून) को शुरू होगा. दोनों टीमें 6 जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों की नजर अब दूसरे और आखिरी मैच को जीतने पर होगी. इसके बाद इंडिया ए का मुकाबला सीनियर भारतीय टीम से होगा. यह मुकाबला 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अभ्यास के तौर पर खेला जाएगा.
नायर को मिलेगा राहुल का साथ
अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में इंडिया ‘ए’ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था. करुण नायर ने पहली पारी में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 92 और 94 रन बनाए थे. इस मैच में टीम को अनुभवी केएल राहुल का साथ भी मिलेगा. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Unbelievable Cricket Record: भारत-इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाला इकलौता खिलाड़ी, आजादी से पहले बना था टीम इंडिया का कप्तान
ओपनिंग में हो सकता है बदलाव
यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस मैच में भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. केएल राहुल को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी मिल सकती है. अगर ईश्वरन तीसरे नंबर पर आते हैं तो राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. टेस्ट सीरीज में संभवत: यशस्वी और राहुल ही पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं. पिछले मैच में तीसरे क्रम पर दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को इस स्थिति में चौथे नंबर पर उतरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तिहरे शतकवीर से कर दिया बड़ा वादा, अब इंग्लैंड में आएगी रनों की सुनामी! थर-थर कांपेंगे अंग्रेज
कब और कहां देखें मैच? 
इंडिया ‘ए’ और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच 6 जून से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाला है. दुर्भाग्य से इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि, JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर प्रशंसक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. भारतीय प्रशंसक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के आधिकारिक वेबसाइट पर फ्री में मैच देख पाएंगे. इसके लिए आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड लायंस: जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मौस्ले, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स, मैक्स होल्डन.
इंडिया ‘ए’: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुमान कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top