Darkness In Front Of The Eyes While Standing Know the Causes Of Blur Vision | अचानक खड़े होते ही आंखों के सामने बार-बार छा रहा अंधेरा, जानें इसके पीछे के कारण

admin

Darkness In Front Of The Eyes While Standing Know the Causes Of Blur Vision | अचानक खड़े होते ही आंखों के सामने बार-बार छा रहा अंधेरा, जानें इसके पीछे के कारण



Causes Of Blur Vision: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि बैठे या लेटे हुए पोजीशन से अचानक खड़े होने पर चक्कर या आंखों के सामने अंधेरा छा जाए? ऐसा कुछ सेकंड के लिए होता है, जब सबकुछ धुंधला या काला नजर आता है, चक्कर या लगता है? आपको बता दें, ऐसा कई लोगों के साथ होता है, लेकिन लोग इसे इग्नोर कर देते हैं. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा बार-बार हो रहा है, तो यह खतरे से खाली नहीं है. इसके पीछे कई गंभीर समस्या हो सकती है. इस खबर में हम आपको इसके कारणों के बारे में डिटेल में बताएंगे. 
 
ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशनऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन इसका सबसे आम कारण है. बैठने या लेटने वाले पोजीशन से अचानक खड़े होने पर ब्लड प्रेशर अचानक नीचे गिर सकता है. इससे ब्रेन को कुछ समय के लिए पूरी मात्रा में ब्लड नहीं मिल पाता, जिससे आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. आमतौर पर यह डिहाइड्रेशन, कमजोरी यह कुछ दवाइओं के असर से हो सकता है. 
 
हीमोग्लोबिन की कमीशरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर भी खड़े होने पर आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है.  शरीर में जब आयरन की कमी हो जाती है, तो हीमोग्लोबिन लेवल कम हो जाता है और शरीर के कई हिस्सों में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. इस स्थिति में थोड़े से फिजिकल एक्टिविटी में भी कमजोरी या आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों में ये ज्यादा देखा जाता है.
 
डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट की कमीशरीर में पानी और जरूरी मिनरल्स की कमी से भी आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है और सिर हल्का लग सकता है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है. इस मौसम में ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे शरीर से सोडियम, पोटैशियम जैसे जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे ब्लज सर्कुलेशन पर असर पड़ता है. 
 
दवा के साइड इफेक्टकुछ दवाओं के कारण भी आंखों के सामने अंधेरा छा सकता है. खासतौर पर डाइयूरेटिक्स और एंटीहाइपरटेंसिव की दवाओं के साइड इफेक्ट ऐसे होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट नहीं कर पाते और अचानक खड़े होने पर चक्कर आ सकता है. 
 
हार्ट या न्यूरोलॉजिकल समस्याएंकुछ मामलों में हार्ट या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण भी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. यह इरेगुलर हार्ट बीट या ब्रेन से जुड़ी किसी डिसऑर्डर के कारण भी हो सकते हैं. अगर ऐसा बार-बार होता है, तो डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है.  
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link