Sports

rj mahvash special post for yuzvendra chahal reveals that he played ipl 2025 with 3 fractures | ‘लोग नहीं जानते…’, चहल के लिए रूमर्ड GF का स्पेशल पोस्ट, दुनिया के सामने रख दी ये सच्चाई



Yuzvendra Chahal RJ Mahvash: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाया, लेकिन बदकिस्मती से ट्रॉफी नहीं जीत सके. फाइनल में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब टीम को 6 रन से शिकस्त मिली, जिससे उसका पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा, जिन्होंने पूरे सीजन शानदार गेंदबाजी दिखाई. उन्होंने फाइनल मिलाकर कुल 14 मैचों में 16 विकेट लिए. अब आईपीएल खत्म होने के बाद चहल के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
महवश ने दुनिया के सामने रखी ये सच्चाई
पूरे सीजन पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आईं RJ महवश ने इस टीम और खिलाड़ियों के फाइटिंग स्पिरिट की खूब तारीफ की. उन्होंने कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पंजाब किंग्स ने अंतिम मैच तक लड़ाई लड़ी, टिके रहे और खेले.’ साथ ही महवश ने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि चहल पूरे आईपीएल 2025 में तीन फ्रैक्चर के साथ खेले हैं.

चहल के लिए स्पेशल पोस्ट
RJ Mahvash ने आगे लिखा, ‘युजवेंद्र चहल के लिए स्पेशल पोस्ट, क्योंकि लोगों को यह नहीं पता कि कुछ ही मैचों के बाद उनकी पसलियां फ्रैक्चर हो गई थीं और बाद में उनकी गेंदबाजी करने वाली उंगली भी टूट गई. इस लड़के ने 3 फ्रैक्चर के साथ पूरा सीजन खेला! हम सभी ने उसे दर्द में चिल्लाते और रोते हुए देखा है, लेकिन उसे कभी हार मानते नहीं देखा! मेरा मतलब है कि आपके पास क्या योद्धा भावना है यार. टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही!’
RCB को दी जीत की बधाई
इस पोस्ट में भी महवश ने आरसीबी को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘इस साल इस टीम का सपोर्टर होना सम्मान की बात है! बढ़िया खेला लड़कों. इन तस्वीरों में दिख रहे सभी लोग मेरे दिल के करीब हैं. अगले साल मिलते हैं! साथ ही, RCB और फैंस को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. सभी ने खेला और कड़ी मेहनत की! क्रिकेट और आईपीएल.. वाकई हम भारतीयों के लिए एक त्यौहार.’
पंजाब किंग्स और चहल को किया सपोर्ट
आरजे महवश को आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स के हर मैच में चहल और टीम को सपोर्ट करते हुए स्टैंड्स में देखा गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारे फोटो और वीडियो शेयर किए हुए हैं, जो उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान लिए. एक फोटो में वह पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ भी नजर आ रही हैं. धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल और आरजे महवश को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. दोनों पहली बार एक साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में नजर आए थे, जहां साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठाते दिखे थे. सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि चहल महवश को डेट कर रहे हैं. 



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top