England team for 1st Test vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीरीज के लिए पहले ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जो नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेलेगी. वहीं, अब इंग्लैंड ने भी इस सीरीज के हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. तीन साल बाद खूंखार ऑलराउंडर की वापसी हुई है, जबकि तिहरा शतक ठोकने वाला एक बल्लेबाज भी इस टीम का हिस्सा है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम यह घरेलू सीरीज खेलेगी.
3 साल बाद लौटा खूंखार’ ऑलराउंडर
इंग्लैंड की टीम टेस्ट में सरे के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की 3 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब लगभग तीन साल बाद वह फिर से टेस्ट टीम में लौटे हैं. जेमी अपनी तेज गति से गेंदबाजी और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी मौजूदगी से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी गहराई दोनों को मजबूती मिलेगी. चोट से उबरने के बाद उनकी यह वापसी टीम के लिए महत्वपूर्ण है.
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2025
तिहरा शतकवीर भी टीम में
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी इस टीम का हिस्सा हैं. 10 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की. यह उनके टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक था. हैरी ब्रूक ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 322 गेंदों का सामना करते हुए 317 रन बनाए, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने.
ये तेज गेंदबाज चोट के चलते बाहर
डरहम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और वारविकशायर के जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स की जोड़ी भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान हिस्सा लिया था. हाल ही में ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण सरे के गस एटकिंसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, क्रिस वोक्स.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
20-24 जून 2025 – पहला टेस्ट, हेडिंग्ले2-6 जुलाई 2025 – दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन 10-14 जुलाई 2025 – तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स 23-27 जुलाई 2025 – चौथा टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड 31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां टेस्ट, किआ ओवल
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Bihar DGP holds daily ‘jansunvai’ to hear public grievances at police headquarters
The DGP, widely regarded as a sharp and upright officer, brings with him an academic background from the…

