RCB Celebrations Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया. उसका लंबा इंतजार समाप्त हुआ और खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के बाद टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची और वहां जश्न की शुरुआत हुई. हालांकि, कुछ ही देर में यह मातम में बदल गई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के कारण 11 लोगों की जान चली गई. इस कारण पहली ट्रॉफी की चमक फीकी पड़ गई.
कोहली ने जताया था दुख
इस घटना के बाद आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर आरसीबी फ्रेंचाइजी के आधिकारिक बयान को रीपोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से टूट गया हूं.” विराट कोहली का यह छोटा, लेकिन गहरा संदेश उनके दिल में उठे दर्द और इस दुखद घटना के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है.
ये भी पढ़ें: RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु से लिवरपूल तक, 8 दिन में तीसरी बार मातम में बदला जश्न, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत?
डिविलियर्स ने क्या लिखा?
विराट के बाद उनके दोस्त और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी दुख जताया. उन्होंने भी कोहली की तरह आरसीबी के आधिकारिक बयान को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ”चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज हुई दुखद घटनाओं से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं.”
My thoughts and prayers are with all those affected by the tragic events at the Chinnaswamy stadium today. https://t.co/klmCQrjn6k
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 4, 2025
ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: चीख, पुकार और दर्द…सितारों को देखने गए और चली गई जान, बेंगलुरु भगदड़ की 15 भयावह तस्वीरें
जमा हो गए थे दो लाख फैंस
बेंगलुरु में आरसीबी के प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों को सम्मानित होते देखने के लिए आए थे. स्टेडियम के अंदर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था. स्टेडियम की क्षमता 35,000 की थी और लोग करीब दो लाख की संख्या में पहुंच गए. अधिकांश फैंस अंदर नहीं जा पाए. बाहर खड़े लोगों ने स्टेडियम में पहुंचने का प्रयास किया, इससे भगदड़ मच गई.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

