Health

from high bp to diabetes symptoms of these diseases are seen in eyes know what does doctor check | आंखों में क्या देखते हैं डॉक्टर? चीख-चीख कर इन बीमारियों का साफ संकेत देती हैं आपकी आंखें



What Does Doctor Check in Eyes: डॉक्टर के पास जाने पर, वे मरीज की जीब, पल्स के साथ-साथ आंखों की जांच भी जरूरी करते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा कि आंखों की जांच क्यों की जाती है? आंखों से कौन सी बीमारी का पता चलता है? आपको बता दें, आपकी आंखें आपकी सेहत का हाल बताती हैं. डॉक्टर आपकी आंखों को देखते ही जान जातें हैं कि आपको क्या परेशानी हो रही है. आंख, आपकी बॉडी का एक ऐसा हिस्सा है, जिसमें कई बीमारियों के लक्षण देखे जा सकते हैं. 
 
आंखों से बीमारियों का लगाएं पताखासतौर पर आंखों से हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज से लेकर कैंसर तक का पता लगाया जा सकता है. अमेरिकन अकैडमी ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी में रेटिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर चार्ल्स पी. विल्किन्सन ने बताया कि आंखों को अंदर से देखना सच में एक अद्भुत एक्सपीरियंस है. आपके शरीर का यही एक ऐसी जगह है, जहां खून की नसों को चलते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, आंखों से ब्रेन का एक हिस्सा ऑप्टिक नर्व भी दिखाई दे सकता है. वीएसपी विजन केयर कंपनी ने 1.2 लाख मरीजों पर रिसर्च किया, जिसमें आंखों की जांच से पाया गया कि 34% लोगों को डायबिटीज है, 39% को हाई ब्लड प्रेशर और 62% को हाई कोलेस्टॉल के लक्षण है. 
 
आंखों में लाल धब्बे या खून की बूंदेंआंखों में लाल धब्बे या खून की बूंदें डायबिटीज के कारण हो सकते हैं. शरीर में जब ब्लड शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो आंखों की नसें फट जाती हैं, जिसके कारण खून बहता है. आपको बता दें, अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो अंधेपन का भी खतरा हो सकता है. 
 
लाल आंखें, खुजली और सूजन आंखों में रेडनेस, खुलजी और सूजन कई वजहों से हो सकते हैं. यह सब किसी न किसी बीमारी के लक्षण है. लाल आंखें बहुत खांसी, पिंक आई (कंजक्टिवाइटिस), या फंगल इन्फेक्शन के कारण हो सकता है. वहीं आंखों में खुजली और सूजन अक्सर एलर्जी के कारण होती है. ज्यादातर मामलों में धूल, पराग या पालतू जानवरों से एलर्जी होने पर, व्यक्ति को आंखों में खुजली होने लगती है. 
 
आंखों का सूखापनआंखों का सूखापन यानी ड्राई आई भी कई कारण से हो सकते हैं. आमतौर पर ज्यादा लैपटॉप/मोबाइल के इस्तेमाल, नींद की गोली या एंग्जायटी की दवाएं ड्राई आई का कारण बन जाती हैं. कई बार कुछ ऑटोइम्यून बीमारियां के कारण भी ड्राई आई हो जाती है. 
 
पास की चीजें साफ न दिखना या धुंधला दिखनाउम्र बढ़ने पर आंखों की विजन कमजोर होना एक आम समस्या है. लेकिन कुछ दवाएं, जैसे एंटीहिस्टामिन, डाइयूरेटिक्स या एंटीडिप्रेसेंट के कारण भी आंखों में समस्या आती है और पास की चीजें साफ नहीं दिखती और धुंधली दिखती है. इस कंडीशन को Presbyopia कहा जाता है. इसके साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर में भी अचानक धुंधला दिखने लगता है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
 
आंखों में रोशनी की चमक, धब्बे, सफेद रिंग या पलकों पर पीले धब्बे दिखनाआंखों के सामने अचानक रोशनी की चमक या धब्बे दिखने के साथ-साथ अगर साइड में दिखना बंद हो जाए, तो यह रेटिना डिटैचमेंट के कारण हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत इलाज करवाना चाहिए. साथ ही अगर आंखों के चारों ओर सफेज रिंग या पलकों पर पीले धब्बे दिखते हैं, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल के भी लक्षण हो सकते हैं. खासतौर पर ज्यादा उम्र के लोगों को रिंग दिखने लगती है. अगर ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह से ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए. 
 
कैंसरआपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन कुछ कैंसर का पता भी आंखों से लगाया जा सकता है. आमतौर पर आंख का कैंसर का पता लगाया जा सकता है. इस कंडीशन में आंखों में दर्द या प्रेशर महसूस होता है. अगर इसका कोई और कारण न दिखें, तो ब्रेन ट्यूमर की डॉक्टर जांच कर सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट समय-समय पर आंखों की जांच करवाने की सलाह देते हैं. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top