India A vs England Lions 2nd Unofficial Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. उससे पहले इंडिया ए की टीम वहां पहुंच चुकी है. उसका मुकाबला इंग्लैंड ए (इंग्लैंड लायंस) से हो रहा है. इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. अब दूसरा मुकाबला 6 जून को नॉर्थम्प्टन में शुरू होगा. इस मैच में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट हो सकते हैं बदलाव
पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में करुण नायर ने दोहरा शतक लगाया था. उनके अलावा ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इनमें से सरफराज सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं. अब दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
शुभमन गिल 5 जून को जाएंगे इंग्लैंड
शुभमन गिल को शुरू में दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. वह 5 जून को इंग्लैंड के लिए कोच गौतम गंभीर और अ्य खिलाड़ियों के साथ रवाना होंगे. गिल ने हाल ही में गुजरात टाइटंस को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाया था. साई सुदर्शन भी इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे. वह 3 जून को आईपीएल फाइनल के दौरान अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आए थे. हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में जरूर खेल सकते हैं. उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में बेहतर अभ्यास करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 45 साल पहले जैसा RCB का जानलेवा जश्न, खेल के बीच वो खूनी जंग; दिल दहला देगी कोलकाता की ये कहानी
ओपनिंग में हो सकता है बदलाव
यशस्वी जायसवाल और कपतान अभिमन्यु ईश्वरन इस मैच में भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. केएल राहुल को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी मिल सकती है. अगर ईश्वरन तीसरे नंबर पर आते हैं तो राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. टेस्ट सीरीज में संभवत: यशस्वी और राहुल ही पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं. पिछले मैच में तीसरे क्रम पर दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को इस स्थिति में चौथे नंबर पर उतरना पड़ेगा.
जुरेल और सरफराज को आराम देने की योजना
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को आराम देकर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है. वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. उनके बाद नीतीश कुमार रेड्डी की बारी आएगी. सरफराज और जुरेल दोनों ने पहले गेम में अर्धशतक बनाए थे, लेकिन टीम हर खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी. नीतीश के साथ शार्दुल ठाकुर दूसरे तेज-गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे. आकाश दीप को हर्षित राणा की जगह की जगह मौका मिल सकता है. वहीं, अंशुल कंबोज को आराम देकर खलील अहमद को आजमाया जा सकता है. तुषार देशपांडे को मुकेश कुमार और तनुष कोटियन को हर्ष दुबे की जगह शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत, जहीर खान और…LSG के फ्लॉप शो के बाद संजीव गोयनका लेंगे एक्शन? इन दिग्गजों पर लटकी तलवार
इंडिया ए की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), केएल राहुल, करुण नायर, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, खलील अहमद, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

