Lucknow Super Giants Cricket Team: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम 14 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई. वह लीग राउंड के दौरान ही बाहर हो गई. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. लगातार चोटों से परेशान रही लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी. मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और दिग्वेश राठी को छोड़कर सबने निराश किया.
कोचिंग स्टाफ पर गिरेजी गाज?
लखनऊ की टीम लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका टीम मैनेजमेंट में बड़े बदलाव कर सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कोचिंग स्टाफ के कुछ सदस्यों पर गाज गिर सकती है. इनमें मेंटर जहीर खान भी शामिल हैं. उनके भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
जहीर खान के भविष्य पर फैसला
जहीर खान का लखनऊ के साथ कथित तौर पर एक साल का करार था. जहीर और फ्रैंचाइजी के बीच अगर अगले सीजन के लिए बात नहीं बनती है तो पूर्व भारतीय दिग्गज को टीम से अलग होना पड़ सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जहीर दबाव में हैं और उनका लखनऊ के मेंटर के रूप में बने रहना एक आश्चर्य की बात होगी.
ये भी पढ़ें: IPL फाइनल में हारा पंजाब तो फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, श्रेयस अय्यर को बताया क्रिमिनल, बयान ने मचाई सनसनी
निशाने पर जस्टिन लैंगर
जहीर आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ की टीम से जुड़े थे. उन्होंने लखनऊ के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम किया. लैंगर आईपीएल 2024 से लखनऊ के साथ हैं. उनके नेतृत्व में टीम लगाकार दूसरे सीजन में प्लेऑफ राउंड में नहीं पहुंच पाई. उनका कॉन्ट्रैक्ट भी अगर नया नहीं बनता है तो उन्हें टीम से अलग होना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु से लिवरपूल तक, 8 दिन में तीसरी बार मातम में बदला जश्न, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत?
ऋषभ पंत का क्या होगा?
सीजन में ऋषभ पंत के संघर्षों को देखते हुए फ्रैंचाइजी उनके भविष्य पर भी फैसला ले सकती है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने ऋषभ को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ऋषभ केवल 13 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक ही बना पाए. उनकी कप्तानी को लेकर भी लगातार सवाल उठाए गए.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

