Shreyas Iyer IPL Final 2025: अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मंगलवार (3 जून) को श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को छह रन से आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया. पंजाब का पहली बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. आरसीबी ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. फाइनल में पंजाब की हार के बाद योगराज सिंह ने अय्यर पर अपना गुस्सा निकाला.
फाइनल में नहीं चला अय्यर का बल्ला
श्रेयस ने 11 साल में पहली बार पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. इस टूर्नामेंट में 604 रन बनाकर वह टीम के स्टार परफॉर्मर रहे. 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में अपनी ऐतिहासिक पारी से पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा और वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गए.
धोनी-युवराज का उदाहरण
योगराज फाइनल में श्रेयस के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने दावा किया कि उनके पीछे खेलने वाला कोई खिलाड़ी नहीं था. योगराज ने महेंद्र सिंह धोनी और अपने बेटे युवराज सिंह को भारत के केवल दो महान फिनिशर बताया. न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत में योगराज ने कहा, “कल के मैच में केवल एक ही अपराधी है. वह पंजाब का कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. जब भी वह अच्छा खेले हैं तो पंजाब जीता है. उनके पीछे खेलने वाला कोई नहीं था. खेल से कोई बड़ा नहीं है. भारत में केवल दो महान फिनिशर हुए हैं. एमएस धोनी और युवराज सिंह. उनकी जीत का प्रतिशत 92% है. युवराज का 98% जीत का प्रतिशत है. युवराज ने अकेले दम पर 72 मैच जीते हैं. इसे खिलाड़ी कहते हैं.”
ये भी पढ़ें: RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु से लिवरपूल तक, 8 दिन में तीसरी बार मातम में बदला जश्न, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत?
योगराज ने दागे सवाल
योगराज ने आगे कहा, ”आप मुझे बताओ, आपने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया. जब भी आपने प्रदर्शन किया, टीम जीती है. विराट कोहली ने 40 रन (43 रन) बनाए, लेकिन वो 40 रन 80 बन गए. केवल एक व्यक्ति ने पंजाब को मैच हराया, वह उनका कप्तान है. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. जो कल हुआ, कोई नहीं देखेगा. कल क्या होगा, कोई नहीं जानता. लेकिन जो आज हुआ, उसकी बात होगी.”
ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: चीख, पुकार और दर्द…सितारों को देखने गए और चली गई जान, बेंगलुरु भगदड़ की 15 भयावह तस्वीरें
अय्यर के करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन
श्रेयस के लिए यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा. उन्होंने पहली बार 600 रनों का आंकड़ा पार किया. वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया. इससे पहले उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को उपविजेता बनाया था और 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाया था. हालांकि, वह पंजाब को चैंपियन नहीं बना पाए.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

