Suryakumar Yadav: आईपीएल खत्म हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि एक विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर फिर सुर्खियां बटोरीं. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में आक्रामक अंदाज अपनाते हुए रनों का अंबार लगाया और गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी. अब इसी खतरनाक फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक लीग के टी20 मैच में अपना जलवा दिखाया है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने आईपीएल की फॉर्म जारी रखते हुए टी20 मुंबई लीग 2025 के अपने पहले ही मुंबई में नाबाद फिफ्टी ठोक दी.
पहले ही मैच में चमके कप्तान
बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 मुंबई लीग खेल रहे हैं, जिसके तीसरे सीजन की शुरुआत आईपीएल फाइनल होने के ठीक अगले दिन हुई. इस लीग में सूर्या ‘ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE’ टीम के कप्तान हैं. टीम के पहले मैच में उनकी विस्फोटक पारी देखने को मिली, जिसने सबूत दिया कि यह बल्लेबाज इस समय कितनी जबरदस्त फॉर्म में है. सूर्यकुमार यादव ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन ठोक, जिसमें 8 चौके और एक छक्का भी शामिल था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.19 का रहा.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2025
सूर्या की टीम को मिली शिकस्त
सूर्यकुमार यादव ने बेशक बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ‘ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE’ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर बोर्ड लगाया. सूर्या के अलावा ओपनर जिगर सुरेंद्र राणा ने 53 रन की पारी खेली. रन चेज करते हुए ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने वरुण लवंदे (57), अनीश मुकुंद चौधरी (37) और साईराज पाटिल ( नाबाद 47 रन) की बदौलत चार गेंदे रहते 181 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया.
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार की प्रचंड फॉर्म
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रचंड फॉर्म दिखाखर टूर्नामेंट में छाप छोड़ी. भले ही मुंबई इंडियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन सूर्यकुमार ने व्यक्तिगत रूप से उम्दा प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में 16 मैचों में 717 रन बनाए. वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे. साई सुदर्शन (759 रन) ने ऑरेंज कैप जीती. सूर्या ने 65.18 की बेहतरीन औसत से रन बनाए, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 167.91 रहा. सूर्यकुमार ने इस सीजन में 5 अर्धशतक जड़े. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा. उन्होंने कुल 69 चौके और 38 छक्के लगाए.
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 2, 2025
बने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन
शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को IPL 2025 का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) चुना गया. यह अवॉर्ड पहली बार उनके नाम हुआ और उन्होंने इस खिताब को जीतने के लिए साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, जिन्होंने उनसे ज्यादा रन बनाए. MVP लिस्ट में उनके 320.5 अंक थे, जो साई सुदर्शन (311.0 अंक) से अधिक थे. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड जीतकर सूर्यकुमार यादव सचिन तेंदुलकर के उस धाकड़ क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें IPL में 700 से अधिक रन बनाने वाले और MVP का खिताब जीतने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ी हैं.
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
नाम कीं ये उपलब्धियां
सूर्यकुमार यादव IPL के एक सीजन में किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 2025 में 717 रन बनाकर एबी डिविलियर्स (2016 में 687 रन) और ऋषभ पंत (2018 में 684 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह एक बड़ा मुकाम है, क्योंकि मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इतने रन बनाना बेहद मुश्किल होता है. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में हर मैच में कम से कम 25 रन का आंकड़ा पार किया. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

