Sports

जानिए किसके नाम पर दर्ज है सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतने का महारिकॉर्ड, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप



पंजाब किंग्स (PBKS) को शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार IPL की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 6 रन से जीत दर्ज की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत में क्रुणाल पांड्या की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर दो शिकार किए.
क्रुणाल पांड्या ने जीता चौथा IPL खिताब
क्रुणाल पांड्या ने प्रभसिमरन सिंह (26) और जोश इंगलिस (39) जैसे बल्लेबाजों को आउट किया, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. क्रुणाल पांड्या इसी के साथ ही 4 बार IPL की ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. क्रुणाल पांड्या के अलावा रवींद्र जडेजा और लसिथ मलिंगा चार-चार बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.
इनके नाम सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतने का महारिकॉर्ड
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा और अंबाती रायडू टॉप पर हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने छह-छह बार ट्रॉफी जीती हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या का नाम है, जिन्होंने पांच-पांच बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.
IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान
1. रोहित शर्मा – 6 ट्रॉफी
2. अंबाती रायडू – – 6 ट्रॉफी
3. महेंद्र सिंह धोनी – 5 ट्रॉफी
4. हार्दिक पंड्या – 5 ट्रॉफी
5. कीरोन पोलार्ड – 5 ट्रॉफी
6. आदित्य तारे – 5 ट्रॉफी
7. लसिथ मलिंगा – 4 ट्रॉफी
8. रवींद्र जड़ेजा – 4 ट्रॉफी
9. हरभजन सिंह – 4 ट्रॉफी
10. सुरेश रैना – 4 ट्रॉफी
11. क्रुणाल पांड्या – 4 ट्रॉफी



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top