रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने IPL में एक ऐसा ‘अनोखा रिकॉर्ड’ बना दिया है, जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 3 जून 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उसने 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से मात दे दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिवाली जैसा माहौल हो गया.
क्रुणाल पांड्या ने IPL में बनाया ऐसा ‘अनोखा रिकॉर्ड’
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL 2025 के फाइनल मैच को जिताने में क्रुणाल पांड्या का बड़ा रोल रहा है. क्रुणाल पांड्या ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ फाइनल मैच में कातिलाना गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट भी झटके. क्रुणाल पांड्या को इस फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. क्रुणाल पांड्या ने इसी के साथ ही IPL के इतिहास में पहली बार एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है.
कोई सपने में भी नहीं सोच सकता
IPL के इतिहास में क्रुणाल पांड्या पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो 2 बार फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए हैं. क्रुणाल पांड्या ने इससे पहले 21 मई 2017 को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ खेले गए IPL फाइनल में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी. मुंबई इंडियंस ने तब अपनी तीसरी IPL ट्रॉफी जीती थी. क्रुणाल पांड्या उस मैच में भी ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए थे. क्रुणाल पांड्या ने उस मैच में 38 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. साथ ही 4 ओवर में 31 देकर किफायती स्पेल डाला था. मुंबई इंडियंस ने यह फाइनल मैच 1 रन से जीता था.
IPL 2025 फाइनल में क्रुणाल पांड्या
IPL 2025 के फाइनल में क्रुणाल पांड्या बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से वे आरसीबी के स्टार परफॉर्मर रहे. क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके. क्रुणाल पांड्या ने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस के बड़े विकेट झटके थे. खासकर इंगलिस के विकेट ने खेल को पलट दिया, क्योंकि वह जमते हुए दिख रहे थे और अंततः 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. क्रुणाल पांड्या की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपना पहला खिताब जीता. यह आरसीबी के साथ उनका पहला सीजन था, जिसमें फ्रैंचाइजी ने नीलामी में 5.75 करोड़ रुपये में उनकी सेवाएं हासिल कीं.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

