Health

these 3 morning symptoms are signs of kidney stone pathri hone ke lakshan | सुबह दिखते हैं किडनी स्टोन के ये 3 लक्षण, चीख-चीखकर करते हैं खतरे का इशारा



Morning Signs of Kidney Stone: किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है. किडनी खून को फिल्टर करके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. लेकिन कई बार कुछ कैमिकल्स के जमाव से किडनी में छोटे-छोटे क्रिस्टल्स यानी स्टोन बनने लगते हैं, तो कई गंभीर समस्याओं को कारण बन सकता है. किडनी में स्टोन होने पर इसके लक्षण हमारे शरीर पर दिखते हैं. खासतौर पर सुबह के समय हमारा शरीर किडनी में स्टोन होने के कई लक्षण दिखाता है. इस खबर में हम आपको ऐसे 3 लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो सुबह के समय ज्यादा उभरकर सामने आते हैं. 
 
सुबह उठते ही तेज पीठ या कमर के निचले हिस्से में दर्दकिडनी स्टोन होने का सबसे आम और शुरुआत लक्षण कमर के निचले हिस्से या पीठ में अचानक तेज दर्द है. आमतौर पर यह दर्द एक ओर दाईं या बाईं तरफ ज्यादा होता है और कई बार पेट से लेकर जांघों तक फैल सकता है. यह दर्द ज्यादातर सुबह उठते ही महसूस होता है, क्योंकि सुबह शरीर लंबे समय तक एक ही पोजीशन में होता है और ब्लैडर भरा हुआ होता है. किडनी स्टोन का यह दर्द बहुत तेज होता है. इतना की व्यक्ति को जल्दी आराम नहीं मिलता.
 
सुबह पेसाब करने में जलन या रुकावटकिडनी स्टोन होने पर सुबह-सुबह पेसाब करने में जलन या रुकावट महसूस हो सकती है. ऐसा तब होता है, जब किडनी स्टोन पेशाब की नली में फंस जाता है. इससे पेशाब करते समय तेज जलन, रुक-रुक कर आना या पूरा ब्लैडर खाली न हो पाना, जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार पेशाब में हल्का खून या बदबू भी आ सकती है. इसके कारण इंफेक्शन भी हो सकती है. अगर रोजाना आपको ऐसी दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. 
 
जी मिचलाना या उल्टी जैसा महसूस होनाकिडनी में स्टोन होने पर सुबह-सुबह जी मिचलाना या उल्टी जैसा भी महसूस हो सकता है. किडनी में स्टोन होने पर शरीर के डिटॉक्स सिस्टम पर असर पड़ता है, जिससे सुबह उठते ही मतली या उल्टी जैसा महसूस होता है. खासतौर पर ऐसा दर्द या बाकी लक्षणों के साथ होता है. कई लोगों में चक्कर, थकान और शरीर में भारीपन भी महसूस हो सकता है. 
 
क्या करेंअगर कभी-कभी आपको ऐसा महसूस होता है, जो ये नॉर्मल हो सकता है. लेकिन अगर लगातार 2 से 3 दिन से सुबह-सुबह आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो इसे इग्नोर करने की लगती ना करें. ऐसे स्थिति में तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: पार्टनर से हो सकती है नोकझोंक, पर प्रमोशन के हैं प्रबल योग, जानें आज कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय…

African Union official rejects Nigeria genocide claims amid crisis
WorldnewsNov 14, 2025

अफ्रीकी संघ के अधिकारी ने नाइजीरिया में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया है जिसका सामना देश वर्तमान में कर रहा है

नाइजीरिया की गंभीर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से ध्यान में लाया गया है, जब अफ्रीकी संघ…

Scroll to Top