IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हुईं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़त दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के मुश्किलें पैदा करने वाला रहा. वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज का रिश्ता आरसीबी और पंजाब दोनों के साथ रहा है. ऐसे में वह फाइनल में किसे सपोर्ट करते, इस पर सबकी नजरें थीं.
क्रिस गेल का लुक
क्रिस गेल ने अपनी दोनों पुरानी टीमों को सपोर्ट करने का अनोखा जुगाड़ ढूंढ निकाला. वह फाइनल के दिन अहमदाबाद में अलग ही लुक में नजर आए. गेल ने आरसीबी की जर्सी और जूते पहने. इससे उन्होंने अपने दोस्त विराट कोहली की टीम को सपोर्ट कर दिया. इसके अलावा उन्होंने लाल रंग की पगड़ी भी बांधी. इससे उनका पंजाब किंग्स के प्रति समर्थन नजर आ गया.
– The Universe Boss is supporting both RCB and Punjab Kings. pic.twitter.com/MYugZaiL1O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
ये भी पढ़ें: ‘सुनो गौर से दुनिया वालों…’, IPL Closing Ceremony में आर्म्ड फोर्स को ट्रिब्यूट, गूंजे देशभक्ति गाने, रोंगटे खड़े करने वाला मोमेंट
डिविलियर्स भी पहुंचे
गेल के अलावा उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी स्टेडियम में मौजूद नजर आए. उन्होंने मैच से कुछ देर पहले ग्राउंड पर अपने दोस्त विराट कोहली से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया. डिविलियर्स ने पहले ही कह दिया था कि वह मुकाबले को देखने को लिए अहमदाबाद जाएंगे और आरसीबी की टीम मैच जीतती है तो ड्रेसिंग रूम में जाकर जश्न भी मनाएंगे.
The Universe Boss in the house!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvPBKS pic.twitter.com/ePNrXzk76k
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: आरसीबी की प्लेइंग-XI ने बढ़ाई टेंशन, फिट नहीं हुआ ये मैच विनर, पंजाब ने नहीं किया बदलाव
गेल और डिविलियर्स का आईपीएल करियर
क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने तीन टीमों (कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व आईपीएल में किया है. इस दौरान 142 मैचों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 148.96 का रहा. गेल ने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. डिविलियर्स की बात करें तो वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और आरसीबी के लिए खेले. उन्होंने 184 मैचों में 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 151.69 का रहा. डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक बनाए.
Source link
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

