Health

कोलन कैंसर के लक्षण | colon cancer symptoms | कोलन कैंसर के शुरुआती संकेत | TV actor Vibhu Raghave dies of colon cancer | मशहूर टीवी एक्टर का कोलन कैंसर से निधन, ‘साइलेंट किलर’ के इन संकेतों को पुरुष कर देते हैं अनदेखा; आप न करना गलती!



टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर टीवी शो ‘निशा और उसके कजिन्स’ में नजर आए अभिनेता विभु राघव का 2 जून को निधन हो गया. वह पिछले तीन सालों से स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. विभु की उम्र 30 के दशक के अंतिम पड़ाव में थी. उनके करीबी दोस्त और अभिनेत्री सौम्या टंडन ने इस खबर की पुष्टि की
विभु की मौत ने एक बार फिर गंभीर बीमारी कोलन कैंसर की ओर ध्यान खींचा है, जो अक्सर चुपचाप शरीर में पनपता रहता है और जब तक इसका पता चलता है, तब तक यह बहुत आगे बढ़ चुका होता है.
क्या है कोलन कैंसर?कोलन कैंसर, जिसे बड़ी आंत का कैंसर भी कहा जाता है, आमतौर पर उम्रदराज लोगों से जुड़ा माना जाता है. लेकिन अब यह बीमारी युवाओं को भी तेजी से प्रभावित कर रही है. विभु राघव खुद एक युवा, फिट और एक्टिव इंसान थे, जिससे यह साबित होता है कि यह बीमारी किसी को भी हो सकती है.
कोलन कैंसर के लक्षणकोलन कैंसर के लक्षण अक्सर सामान्य समस्याओं जैसे पेट दर्द, गैस, थकान या वजन कम होने के रूप में सामने आते हैं. बार-बार दस्त या कब्ज, मल में खून, लगातार थकान या पेट में भारीपन ये सभी संकेत हो सकते हैं कि कुछ गड़बड़ है. लेकिन अक्सर इन लक्षणों को लोग मामूली समझ कर टाल देते हैं.
क्यों है युवाओं में चिंता की बात?हाल के वर्षों में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि 30 से 40 की उम्र के लोगों में कोलन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. इसकी बड़ी वजहें हैं बदलती लाइफस्टाइल, प्रोसेस्ड फूड का अधिक सेवन, शारीरिक गतिविधियों की कमी और तनाव.
समय रहते जांच है जरूरीडॉक्टरों के मुताबिक, अगर पेट से जुड़ी कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहे या बार-बार लौट कर आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी जांच करवाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top