रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 के फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के एक क्रिकेटर की अचानक किस्मत चमक गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने इस क्रिकेटर को अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है. यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के आदित्य अशोक हैं.
IPL फाइनल से पहले इस भारतीय क्रिकेटर की चमकी किस्मत
आदित्य अशोक का जन्म 5 सितंबर 2002 को तमिलनाडु के वल्लोर में हुआ था. आदित्य अशोक जब चार साल के थे, तो वह अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड आकर बस गए. ऑकलैंड के 22 वर्षीय लेग स्पिनर आदित्य अशोक साल 2023 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. आदित्य अशोक ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. आदित्य अशोक ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 2 विकेट ही झटके हैं.
न्यूजीलैंड ने दिया सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट
न्यूजीलैंड ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें आदित्य अशोक का नाम शामिल है. आदित्य अशोक ने हाल ही में न्यूजीलैंड ए की ओर से खेलते हुए बांग्लादेश ए के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे, ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास और तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स के नाम भी शामिल है.
ईश सोढ़ी और एजाज पटेल का कट गया पत्ता
वहीं, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, टिम साउदी और जोश क्लार्कसन को इस साल कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश नहीं की गई. हालांकि ये सभी 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल थे. केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे, फिन एलन, टिम सीफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है. उनके आकस्मिक खेल अनुबंधों पर चर्चा जारी है.
न्यूजीलैंड के 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी:
मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग.
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

