Sports

न जीत का जश्न… न ही इमोशन, श्रेयस अय्यर को टेस्ट में ड्रॉप होने का ‘सदमा’, कोच ने बताई अंदर की बात



PBKS vs MI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सुर्खियों में हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में न सिर्फ अपनी कप्तानी से सभी का ध्यान खींचा है बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी गर्दा उड़ा दिया. क्वालीफायर-2 में अय्यर ने अपनी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन उन्होंने कोई जीत का जश्न नहीं मनाया. जिसके बाद खूब चर्चा देखने को मिली. श्रेयस अय्यर को हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड से ड्रॉप किया गया था. जिसके बाद से वह और भी खूंखार नजर आ रहे हैं. पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने इस मुद्दे पर अंदर की बात बताई. 
क्या बोले रिकी पोंटिंग? 
रिकी पोंटिंग ने अय्यर के ड्रॉप होने पर कहा, ‘मैं उसके ड्रॉप होने से वास्तव में दुखी था. उनके जैसा ही प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. लेकिन उसने अच्छे से इसे स्वीकार किया और आगे बढ़ गया. उसकी आंखों में हर बार शानदार प्रदर्शन करने की भूख दिखती है. टेस्ट टीम मं चुने गए प्लेयर्स को फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन के दमपर जगह दी गई है. श्रेयस ने भी उन प्लेयर्स की तरह सब कुछ किया है.’
ये भी पढे़ं… पाकिस्तान टीम करेगी भारत का दौरा? ICC ने किया बड़ा ऐलान, नोट कर लें तारीख और वेन्यू
अय्यर ने खेली शानदार पारी
क्वलीफायर-2 में पंजाब किंग्स के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 203 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे. जवाब में पंजाब की टीम लड़खड़ाती नजर आई. टीम ने अपने दोनों ओपनर्स को जल्दी गंवा दिया. बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने शानदार पारियां खेलीं. अय्यर ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौकों के दम पर 87 रन की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
क्या 3 जून को बनेंगे चैंपियन?
3 जून, वो तारीख जब आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा. पंजाब और आरसीबी की टीमों के नाम एक भी खिताब नहीं है. पिछले साल श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को खिताबी जीत दिलाई थी. इस बार दोनों टीमें होमवर्क के साथ उतरेंगी. क्वालीफायर-1 में अय्यर एंड कंपनी को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. देकना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट जा रहा राम मंदिर ट्रस्ट, सूबत और साक्ष्य की करेगा मांग, बन रहे संग्रहालय में रखा जाएगा दस्तावेज

Last Updated:December 14, 2025, 12:35 ISTAyodhya Latest News: राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों…

Scroll to Top