ICC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया. अब एक नए आईसीसी टूर्नामेंट के लिए मंच सज चुका है, जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है. इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तारीख और वेन्यू का ऐलान किया. अब सभी के जहन में सवाल है कि क्या पाकिस्तान की महिला टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं.
कब शुरू होगा वर्ल्ड कप?
आईसीसी ने अपनी ऑफीशियल एडवाइजरी में लिखा, ‘महिलाओं के 50 ओवर के विश्व कप का 13वां संस्करण 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा. जिसमें आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों का उपयोग किया जाएगा. मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) खेले जाएंगे.
पहला मैच किसके बीच?
आईसीसी ने आगे लिखा, ‘इस आयोजन की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत के साथ एक धमाकेदार मुकाबले से होगी. क्योंकि महिला क्रिकेट विश्व कप 12 साल बाद देश में वापस आ रहा है. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.’
ये भी पढ़ें.. ‘तेरी शादी में नाचूंगा..’ रिंकू सिंह की शादी में जाएंगे शाहरुख खान? पहले ही कर चुके हैं प्रॉमिस
क्या पाकिस्तान टीम करेगी भारत का दौरा?
आईसीसी ने सेमीफाइनल के दो वेन्यू दिए हैं जिसमें गुवाहाटी और कोलंबो है. इसका मतलब महिला वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर होगा. पाकिस्तान अपने सारे मैच श्रीलंका में खेल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने पर पीसीबी ने आईसीसी के सामने शर्त रखी थी, कि वह भी भारत का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद 22 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव से चीजें और भी ज्यादा गड़बड़ा गई हैं.
कितनी टीमें ले रही हिस्सा?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने बताया कि फाइनल मैच बेंगलुरु या कोलंबो में होगा. यदि पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है तो इसे कोलंबो में आयोजित किया जाएगा. महिला विश्व कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं.
Goa cracks down on illegal nightclubs ahead of festive season
PANAJI: Goa’s nightlife faces a crackdown ahead of the Christmas and New Year season, with the state government…

