Last Updated:June 02, 2025, 11:44 ISTMayawati News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद का बचाव करते हुए सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आकाश आनन्द के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से…और पढ़ेंमायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया.हाइलाइट्समायावती ने भतीजे आकाश आनंद का बचाव किया.आकाश आनंद को BSP का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया.मायावती ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.लखनऊः उत्तर प्रदेश की सियासत में कोई ना कोई घटना होती रहती है. कभी किसी की जिम्मेदारी बढ़ा दी जाती है तो कभी किसी को सबक सिखाने के लिए उसका राजनीतिक कद घटा दिया जाता है और इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं, आकाश आनंद. ये वही आकाश आनंद हैं, जिन्हें कभी उनकी बुआ यानी कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हैं तो कभी एक झटके में ही अर्श से फर्श पर पहुंचा देती हैं. हालांकि मायावती ने जबसे आकाश आनंद को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दोबारा सौंपी हैं, तब से उनका खूब बचाव कर रही हैं. इसी कड़ी में मायावती ने एक्स पर सिलसिलेवार रूप से ट्वीट किया है और आकाश का उनके विरोधियों से बचाव करने की कोशिश की है.
बुआ ने ट्वीट कर साधा निशाना
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘देश में बीएसपी बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चताप करने पर उन्हें वापस लेने की परम्परा है. इसी क्रम में श्री आकाश आनन्द के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक. पार्टी को उम्मीद है कि अब श्री आकाश आनन्द बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ाने व उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तनम्यता व जी-जान से निभाएंगे अर्थात पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं.
मायावती ने विपक्ष पर साधा निशाना
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बीएसपी को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें.’ बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी की सारी जिम्मेदारियां छीनते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद मायावती ने आकाश आनंद को माफ करते हुए उन्हें पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यानी कि कोऑर्डिनेटर का पद सौंप दिया था. आकाश आनंद को जब से यह नई जिम्मेदारी मिली है, उनके विरोधियों के बीच हलचल बढ़ गई है.
Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंhomeuttar-pradeshभतीजे के सम्मान में, बुआ मैदान में… आकाश आनंद को किससे बचा रही हैं मायावती?