BCCI President: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़ी एक बड़ी सामने आई है. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस साल जुलाई में बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं. वह मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के 70 साल के होने के बाद इस पद को संभालने की रेस में सबसे आगे हैं.
2022 में अध्यक्ष बने थे बिन्नी
रोजर बिन्नी को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का स्थान लिया था. गांगुली ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया था. बता दें कि उस समय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले बिन्नी एकमात्र उम्मीदवार थे.
चुनाव भी लड़ सकते हैं राजीव शुक्ला
समाचार एंजेसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय शुक्ला को पहले तीन महीने के लिए अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका मिलेगी. सूत्रों ने आगे बताया कि सितंबर में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में वह चुनाव लड़ सकते हैं. उस महीने वह 66 साल के हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कप्तानी पर फिर बवाल…हार के बाद मुंबई इंडियंस पर फूटा रोहित शर्मा के फैंस का गुस्सा, ट्रोल हो गए हार्दिक पांड्या
रोजर बिन्नी के कार्यकाल में उपलब्धियां
रोजर बिन्नी के कार्यकाल में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में सफल रही. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग (WPL) की भी शुरुआत की. यह IPL की तर्ज पर एक महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है. उनके अध्यक्षीय काल में बेहतर प्रोत्साहन, वेतन और घरेलू टूर्नामेंटों में वरिष्ठ खिलाड़ियों की भागीदारी की मदद से घरेलू क्रिकेट को ठीक से मजबूत करने और प्राथमिकता देने से संबंधित कई कदम उठाए गए.
ये भी पढ़ें: IPL Prize Money: आरसीबी और पंजाब किंग्स…फाइनल के बाद किसे मिलेंगे कितने रुपये? आईपीएल से होगी छप्परफाड़ कमाई
रोजर बिन्नी का करियर
रोजर बिन्नी 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य हैं. वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर थे. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच और 72 वनडे खेले हैं. बिन्नी टेस्ट में 47 विकेट लिए और पांच अर्धशतकों के साथ 830 रन बनाए. 72 वनडे में उन्होंने 77 विकेट लिए और एक अर्धशतक के साथ 629 रन बनाए.
Iowa National Guard soldiers killed by ISIS gunman in Syria attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! The U.S. troops who were killed and injured in Saturday’s…

