PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई को 5 विकेट से रौंदकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. पंजाब की जीत के नायक श्रेयस अय्यर साबित हुए. कप्तान अय्यर ने अकेले दम पर मुंबई का गुरूर तोड़ दिया. मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा था और ये टीम 200 डिफेंड करते हुए कभी नहीं हारी थी. लेकिन अब मुंबई का गुरूर टूट चुका है.
लगातार दूसरी बार फाइनल में श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के इतिहास के ऐसे पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचा दिया है. पिछले साल उन्होंने केकेआर की कप्तानी करते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी, अब पंजाब के साथ फाइनल में पहुंचे हैं. अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और अकेले दम पर मुंबई का घमंड तोड़ दिया.
मुंबई ने रखा था 203 रन का लक्ष्य
मुंबई की टीम ने पंजाब को शिकस्त देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुई. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (44), तिलक वर्मा (44), जॉनी बेयरिस्टो (38) और नमन धीर (37) ने शानदार पारियों को अंजाम दिया. मुंबई ने 203 रन का पहाड़ खड़ा किया. लेकिन श्रेयस अय्यर के सामने सभी पारियां फीकी नजर आईं.
ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: बारिश बनती है ‘विलेन’ तो फैंस हो जाते कन्फ्यूज, समझें कैसे काम करता है DLS का गणित?
श्रेयस की मैच विनिंग पारी
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम प्रेशर में नजर आ रही थी. लेकिन जोश इंग्लिस ने 38 रन की पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. इसके बाद नेहाल वढेरा ने 48 रन ठोक कप्तान श्रेयस का साथ दिया. श्रेयस अय्यर ने महज 41 गेंद में 87 रन ठोक मुंबई को हार की तरफ ढकेल दिया. अय्यर की पारी के दम पर टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 3 जून को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच महाजंग देखने को मिलेगी.
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

